ETV Bharat / state

हाथ से कड़ा छीनने आए बदमाश, साधु ने किया विरोध तो उतारा मौत के घाट - Murder in Sirohi - MURDER IN SIROHI

Miscreants Killed Saint : सिरोही में बदमाशों ने हाथ से कड़ा छीनने की कोशिश में साधु की हत्या कर दी. पुलिस ने दो आरोपियों को डिटेन किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

साधु की हत्या
साधु की हत्या (ETV Bharat (File Photo))
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 24, 2024, 11:05 AM IST

Updated : Sep 24, 2024, 11:48 AM IST

सिरोही : जिले के सिरोही सदर थाना क्षेत्र के कृष्णगंज में सोमवार रात को एक बुजुर्ग साधु की हत्या करने का मामला सामने आया है. दो बदमाशों ने कड़ा छीनने का विरोध करने पर वारदात को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलने पर सिरोही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. मामले में हिन्दू संगठनों ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

कृष्णगंज के गणेश जी मंदिर में रहने वाले 70 वर्षीय साधु सेलम गिरी की सोमवार देर रात को दो अज्ञात बदमाशों ने मंदिर में घुसकर निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी, जिसपर सदर थाना अधिकारी हंसाराम सिरवी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दो बदमाशों को दस्तयाब किया है. मृतक साधु के शव को मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस पकड़े गए दोनों बदमशों से सख्ती से पूछताछ कर रही है. : मुकेश चौधरी, सीओ

पढ़ें. पशुबाड़े में पशुओं को चारा डालने गए दलित युवक को बदमाशों ने मारी गोली, मौके पर मौत - Murder in Dholpur

सदर थाना अधिकारी हंसारामा सिरवी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दो बदमाशों को हिरासत में लिया. पूछताछ में सामने आया कि बदमाशों ने साधु के हाथ में पहना कड़ा छीनने का प्रयास किया. इसपर साधु ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले का पता चलते ही बड़ी संख्या में गांव के लोग जमा हो गए और आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे. घटना से लोगों में रोष व्याप्त है.

सिरोही : जिले के सिरोही सदर थाना क्षेत्र के कृष्णगंज में सोमवार रात को एक बुजुर्ग साधु की हत्या करने का मामला सामने आया है. दो बदमाशों ने कड़ा छीनने का विरोध करने पर वारदात को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलने पर सिरोही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. मामले में हिन्दू संगठनों ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

कृष्णगंज के गणेश जी मंदिर में रहने वाले 70 वर्षीय साधु सेलम गिरी की सोमवार देर रात को दो अज्ञात बदमाशों ने मंदिर में घुसकर निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी, जिसपर सदर थाना अधिकारी हंसाराम सिरवी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दो बदमाशों को दस्तयाब किया है. मृतक साधु के शव को मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस पकड़े गए दोनों बदमशों से सख्ती से पूछताछ कर रही है. : मुकेश चौधरी, सीओ

पढ़ें. पशुबाड़े में पशुओं को चारा डालने गए दलित युवक को बदमाशों ने मारी गोली, मौके पर मौत - Murder in Dholpur

सदर थाना अधिकारी हंसारामा सिरवी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दो बदमाशों को हिरासत में लिया. पूछताछ में सामने आया कि बदमाशों ने साधु के हाथ में पहना कड़ा छीनने का प्रयास किया. इसपर साधु ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले का पता चलते ही बड़ी संख्या में गांव के लोग जमा हो गए और आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे. घटना से लोगों में रोष व्याप्त है.

Last Updated : Sep 24, 2024, 11:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.