सिरोही : जिले के सिरोही सदर थाना क्षेत्र के कृष्णगंज में सोमवार रात को एक बुजुर्ग साधु की हत्या करने का मामला सामने आया है. दो बदमाशों ने कड़ा छीनने का विरोध करने पर वारदात को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलने पर सिरोही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. मामले में हिन्दू संगठनों ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
कृष्णगंज के गणेश जी मंदिर में रहने वाले 70 वर्षीय साधु सेलम गिरी की सोमवार देर रात को दो अज्ञात बदमाशों ने मंदिर में घुसकर निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी, जिसपर सदर थाना अधिकारी हंसाराम सिरवी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दो बदमाशों को दस्तयाब किया है. मृतक साधु के शव को मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस पकड़े गए दोनों बदमशों से सख्ती से पूछताछ कर रही है. : मुकेश चौधरी, सीओ
सदर थाना अधिकारी हंसारामा सिरवी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दो बदमाशों को हिरासत में लिया. पूछताछ में सामने आया कि बदमाशों ने साधु के हाथ में पहना कड़ा छीनने का प्रयास किया. इसपर साधु ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले का पता चलते ही बड़ी संख्या में गांव के लोग जमा हो गए और आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे. घटना से लोगों में रोष व्याप्त है.