ETV Bharat / state

रायबरेली में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या, दो दिन बाद जंगल में मिला शव - Murder in Raebareli - MURDER IN RAEBARELI

रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव निवासी एक युवक की हत्या (Murder in Raebareli) कर शव जंगल में फेंक दिया गया. युवक परिवार की इकलौती संतान था. इससे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

रायबरेली में मर्डर.
रायबरेली में मर्डर. (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 2:47 PM IST

रायबरेली में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या. (Video Credit-Etv Bharat)

रायबरेली : हरचंदपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव के रहने वाले अमन (18) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. अमन का शव दो दिनों पर बाद जंगल से बरामद किया गया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

पुलिस के अनुसार हरचंदपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव के रहने वाला अमन (18) दो दिन पहले संदिग्ध हालात में लापता हो गया था. घरवालों ने काफी खोजबीन के बाद पुलिस को सूचना दी थी. रविवार रात जीएसटी स्कूल के पीछे रेलवे ट्रैक के किनारे जंगल में एक शव मिलने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम और अमन के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों ने शव की शिनाख्त अमन के रूप में की.

पुलिस के अनुसार अमर के शरीर पर चाकुओं के कई घाव मिले हैं. ऐसे हत्या कर शव यहां ठिकाने लगाने के लिए भेजने की बात सामने आ रही है. पुलिस ने मामले में हत्यारे की तलाश व तहकीकात शुरू कर दी है। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अमन परिवार का इकलौता बेटा था और खेतीबाड़ी का काम करता था. उसकी गांव में किसी से खास अनबन नहीं थी. ऐसे में हत्या का कारणों की कड़ियां जोड़कर हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : बेटी के साथ मिलकर मां ने अपने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

यह भी पढ़ें : Watchman Murdered in Raebareli: रायबरेली में चौकीदार की चाकू से गोदकर हत्या

रायबरेली में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या. (Video Credit-Etv Bharat)

रायबरेली : हरचंदपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव के रहने वाले अमन (18) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. अमन का शव दो दिनों पर बाद जंगल से बरामद किया गया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

पुलिस के अनुसार हरचंदपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव के रहने वाला अमन (18) दो दिन पहले संदिग्ध हालात में लापता हो गया था. घरवालों ने काफी खोजबीन के बाद पुलिस को सूचना दी थी. रविवार रात जीएसटी स्कूल के पीछे रेलवे ट्रैक के किनारे जंगल में एक शव मिलने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम और अमन के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों ने शव की शिनाख्त अमन के रूप में की.

पुलिस के अनुसार अमर के शरीर पर चाकुओं के कई घाव मिले हैं. ऐसे हत्या कर शव यहां ठिकाने लगाने के लिए भेजने की बात सामने आ रही है. पुलिस ने मामले में हत्यारे की तलाश व तहकीकात शुरू कर दी है। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अमन परिवार का इकलौता बेटा था और खेतीबाड़ी का काम करता था. उसकी गांव में किसी से खास अनबन नहीं थी. ऐसे में हत्या का कारणों की कड़ियां जोड़कर हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : बेटी के साथ मिलकर मां ने अपने प्रेमी को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

यह भी पढ़ें : Watchman Murdered in Raebareli: रायबरेली में चौकीदार की चाकू से गोदकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.