ETV Bharat / state

पटना के मनेर में आपसी विवाद में अपराधियों ने चाचा-भतीजा को मारी गोली, एक की मौत - murder in patna - MURDER IN PATNA

Murder In Patna: पटना के मनेर में पूर्व में हुए विवाद में ईंट-भट्ठा मालिक चाचा और भतीजा को अज्ञात अपराधियों ने घेर कर ताबड़तोड़ गोली मार दी. घटना में चाचा की मौत होगई, वहीं भतीजा की स्थिति गंभीर है.

पटना में हत्या
पटना में हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 28, 2024, 4:00 PM IST

पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे जिले में चाक चौबंद व्यवस्था है, लेकिन राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए दो लोगों को गोली मार दी. घटना आपसी रंजिस को लेकर अंजाम दिया गया है. बताया जाता जिन दो लोगों को गोली मारी गई है, वहआपस में चाचा-भतीजे लगते थे. वहीं मृतक ईंट-भट्ठा का मालिक था.

मनेर में गोलीबारी से दहला इलाका: मिली जानकारी के अनुसार मनेर थाना क्षेत्र के ब्रह्मचारी पोखर गांव के नजदीक बीते रात ईंट भट्ठा मालिक देव कुमार राय अपने भतीजे बिट्टू के साथ बाइक से घर जा रहा था, तभी घात लगाए बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने दोनों को घेर कर फायरिंग कर दी, जिसमें गोली लगने से दोनों बुरी तरह से घायल हो गए. दोनों को पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देव कुमार राय की मौके पर मौत हो गई, जबकि भतीजा घायल है, जिसका इलाज चल रहा है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: इधर घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम और दानापुर डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा मौका-ए-वारदात पर पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गये थे. इधर अगले दिन सुबह में पटना एफएसएल की टीम घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. इधर मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

मृतक के भाई की भी हो चुकी है हत्या: बता दें कि बीते दिनों मृतक देव कुमार राय के भाई को भी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इधर घटना को लेकर परिवार के लोगों ने बताया कि 'ुराने विवाद को लेकर ही गोली चलाई गई है और देव कुमार राय की हत्या की गई है.' वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

"मनेर थाना क्षेत्र के ब्रह्मचारी गांव के पास बीते रात्रि बाइक सवार दो लोगों को अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारी गई थी. जिसमें देव कुमार राय की मौत हो गई है, जबकि भतीजा बिट्टू कुमार घायल है. जिसके फर्द बयान पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. घटना को लेकर एफएसएल की टीम घटनस्थल पहुंचकर मामले की जांच कररही है." - पंकज कुमार मिश्रा, डीएसपी 2 दानापुर

यह भी पढ़ेंः रोहतास में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, गवाह को धमकाते वक्त पकड़ा गया - Rohtas Crime

पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे जिले में चाक चौबंद व्यवस्था है, लेकिन राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए दो लोगों को गोली मार दी. घटना आपसी रंजिस को लेकर अंजाम दिया गया है. बताया जाता जिन दो लोगों को गोली मारी गई है, वहआपस में चाचा-भतीजे लगते थे. वहीं मृतक ईंट-भट्ठा का मालिक था.

मनेर में गोलीबारी से दहला इलाका: मिली जानकारी के अनुसार मनेर थाना क्षेत्र के ब्रह्मचारी पोखर गांव के नजदीक बीते रात ईंट भट्ठा मालिक देव कुमार राय अपने भतीजे बिट्टू के साथ बाइक से घर जा रहा था, तभी घात लगाए बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने दोनों को घेर कर फायरिंग कर दी, जिसमें गोली लगने से दोनों बुरी तरह से घायल हो गए. दोनों को पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देव कुमार राय की मौके पर मौत हो गई, जबकि भतीजा घायल है, जिसका इलाज चल रहा है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: इधर घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम और दानापुर डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा मौका-ए-वारदात पर पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गये थे. इधर अगले दिन सुबह में पटना एफएसएल की टीम घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. इधर मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

मृतक के भाई की भी हो चुकी है हत्या: बता दें कि बीते दिनों मृतक देव कुमार राय के भाई को भी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इधर घटना को लेकर परिवार के लोगों ने बताया कि 'ुराने विवाद को लेकर ही गोली चलाई गई है और देव कुमार राय की हत्या की गई है.' वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

"मनेर थाना क्षेत्र के ब्रह्मचारी गांव के पास बीते रात्रि बाइक सवार दो लोगों को अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारी गई थी. जिसमें देव कुमार राय की मौत हो गई है, जबकि भतीजा बिट्टू कुमार घायल है. जिसके फर्द बयान पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. घटना को लेकर एफएसएल की टीम घटनस्थल पहुंचकर मामले की जांच कररही है." - पंकज कुमार मिश्रा, डीएसपी 2 दानापुर

यह भी पढ़ेंः रोहतास में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, गवाह को धमकाते वक्त पकड़ा गया - Rohtas Crime

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.