ETV Bharat / state

पलामू में खून से लथपथ मिली युवक की लाश, मां ने पति पर जताई हत्या की आशंका - MURDER IN PALAMU

पलामू में एक युवक की हत्या कर दी गई है. मृत युवक की मां ने पति पर ही हत्या की आशंका जाहिर की है.

Murder In Palamu
पलामू में युवक की लाश बरामद. (कॉन्सेप्ट इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 15, 2024, 5:50 PM IST

पलामूः जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के खामडीह में मंगलवार को एक युवक का खून से लथपथ लाश मिली है. साथ ही मृत युवक के शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान भी हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की तैयारी करने लगी, लेकिन परिजनों ने चार घंटे तक शव नहीं उठाने दिया.

पति पर जाहिर की हत्या की आशंका

वहीं मृत युवक की मां ने अपने पति पर ही हत्या की आशंका जाहिर की है. मां के बयान पर पुलिस आगे की छानबीन में जुट गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खामडीह के पूर्णाडीह टोला का रहने वाला सकेन्द्र साव सोमवार की रात खाना खाने के बाद अपने अर्धनिर्मित घर में सोने के लिए चला गया था. मंगलवार की सुबह परिजनों ने सकेंद्र का शव खून से लथपथ पड़ा देखा. सकेंद्र के सिर में धारदार हथियार से हमले के निशान थे. युवक का शव छत में पड़ा था, जबकि खून के निशान घर के दूसरी जगह पर भी मौजूद थे.

परिजनों ने किया हंगामा

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची थी, लेकिन परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और शव को नहीं उठने दिया. चार घंटे के कड़ी मशक्कत और काफी समझाने के बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया. पुलिस ने शव को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है.

जांच में जुटी पुलिस

इस संबंध में सतबरवा के थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि मृत युवक की मां ने अपने पति अर्थात मृत युवक के पिता पर ही हत्या की आशंका जाहिर की है. पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. हत्या में शामिल अपराधियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. इस घटना में पिता की भूमिका की भी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

तीन बच्चों की मां ने अपने प्रेमी का गला काटा, नवरात्र में आई थी मायके - Murder in Palamu

घर के बाहर सोए व्यक्ति की गला काट कर हत्या, बिजली कटने के बाद सोया था बाहर - murder in palamu

गैर के प्रेम में पागल पत्नी की काली करतूत, पति को उतारा मौत के घाट - Murder in Palamu

पलामूः जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के खामडीह में मंगलवार को एक युवक का खून से लथपथ लाश मिली है. साथ ही मृत युवक के शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान भी हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की तैयारी करने लगी, लेकिन परिजनों ने चार घंटे तक शव नहीं उठाने दिया.

पति पर जाहिर की हत्या की आशंका

वहीं मृत युवक की मां ने अपने पति पर ही हत्या की आशंका जाहिर की है. मां के बयान पर पुलिस आगे की छानबीन में जुट गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खामडीह के पूर्णाडीह टोला का रहने वाला सकेन्द्र साव सोमवार की रात खाना खाने के बाद अपने अर्धनिर्मित घर में सोने के लिए चला गया था. मंगलवार की सुबह परिजनों ने सकेंद्र का शव खून से लथपथ पड़ा देखा. सकेंद्र के सिर में धारदार हथियार से हमले के निशान थे. युवक का शव छत में पड़ा था, जबकि खून के निशान घर के दूसरी जगह पर भी मौजूद थे.

परिजनों ने किया हंगामा

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची थी, लेकिन परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और शव को नहीं उठने दिया. चार घंटे के कड़ी मशक्कत और काफी समझाने के बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया. पुलिस ने शव को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है.

जांच में जुटी पुलिस

इस संबंध में सतबरवा के थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि मृत युवक की मां ने अपने पति अर्थात मृत युवक के पिता पर ही हत्या की आशंका जाहिर की है. पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. हत्या में शामिल अपराधियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. इस घटना में पिता की भूमिका की भी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

तीन बच्चों की मां ने अपने प्रेमी का गला काटा, नवरात्र में आई थी मायके - Murder in Palamu

घर के बाहर सोए व्यक्ति की गला काट कर हत्या, बिजली कटने के बाद सोया था बाहर - murder in palamu

गैर के प्रेम में पागल पत्नी की काली करतूत, पति को उतारा मौत के घाट - Murder in Palamu

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.