ETV Bharat / state

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई पति की हत्या, तीन गिरफ्तार - Murder revealed in Nawada - MURDER REVEALED IN NAWADA

Murder In Nawada: बिहार के नवादा में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. जहां पर एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत की घाट उतार दिया. मृतक की पत्नी अपने पति से नाराज चल रही थी. जिसकी वजह से उसने अपने प्रेमी से पति की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पढ़े पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 26, 2024, 11:02 PM IST

नवादा: नवादा में एक रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने हत्या कर खुलासा कर लिया. पुलिस ने हत्या में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. सबसे हैरानी की बात यह है कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि मृतक की पत्नी है. मृतक की पत्नी ने अपने दो प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची थी. पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया.

नवादा में हत्या का खुलासा: नवादा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनोज कुमार ने प्रेस वार्ता कर हत्या का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी का प्रेम प्रसंग दो लोगों से चल रहा है. दोनों पहले मुंबई में साथ में काम करते थे और अच्छे दोस्त भी थे. दोनों का अवैध संबंध मृतक की पत्नी से था. दोनों के करतूत की जानकारी हुई तो पति-पत्नी में झगड़ा होने लगा. मृतक की पत्नी अपने पति को मुंबई जाकर रहने के लिए बोलने लगी. जिसका पति ने विरोध किया.

गला काटकर हत्या, बोरे में भरकर फेंका: उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी और दोनों प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर रास्ते से हटाने का साजिश रचने लगी. इसी साजिश के तहत एक प्रेमी मुंबई से आया और तीनों मिलकर एक दुकान में ले जाकर गला काटकर हत्या कर दी. फिर दोनों ने शव का हाथ और पैर काटकर अलग-अलग करके अलग बोरे में बांधकर अनिला से सुंदर जाने वाली रास्ता में फेंक दिया. इस बात की जानकारी मृतका की पत्नी को भी थी.

मुंबई से गिरफ्तार किया: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनोज कुमार ने बताया कि अगले दिन सुबह मृतक की पत्नी थाने में अपने पति के गायब होने की बात बताई. इसके बाद तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर घटना का आवेदन कर मुंबई में रह रहे आरोपी को नवादा पुलिस द्वारा मुंबई से गिरफ्तार का नवादा लायी. इसके द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया. इसके बाद उनके अन्य दोनों सहयोगी मित्र की पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तार तीन अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

"प्रेम प्रसंग में पत्नी ने अपने प्रेमी से मिलकर पति की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया था. पत्नी ने थाने में लापता होने का केस दर्ज कराई थी. हत्या मामल में पुलिस ने पत्नी सहित तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है."-अनोज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी

पत्नी ने गायब होने की दर्ज कराई केस: बता दें कि नवादा रोह थाना क्षेत्र के अनेला गांव में एक अज्ञात शव बरामद किया था. इसके बाद पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा कर अस्पताल भेज दिया था. ज्यादा मृतक की पत्नी ने पुलिस को लापता होने की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनिला गांव के झाड़ी नुमा नहर में सिर और पैर कटा हुआ शव बोरे में बंधा हुआ बरामद किया गया. मृतक की पत्नी थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया.

ये भी पढ़ें

नवादा में 55 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या, परिजनों में कोहराम

नवादा: नवादा में एक रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने हत्या कर खुलासा कर लिया. पुलिस ने हत्या में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. सबसे हैरानी की बात यह है कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि मृतक की पत्नी है. मृतक की पत्नी ने अपने दो प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची थी. पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया.

नवादा में हत्या का खुलासा: नवादा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनोज कुमार ने प्रेस वार्ता कर हत्या का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी का प्रेम प्रसंग दो लोगों से चल रहा है. दोनों पहले मुंबई में साथ में काम करते थे और अच्छे दोस्त भी थे. दोनों का अवैध संबंध मृतक की पत्नी से था. दोनों के करतूत की जानकारी हुई तो पति-पत्नी में झगड़ा होने लगा. मृतक की पत्नी अपने पति को मुंबई जाकर रहने के लिए बोलने लगी. जिसका पति ने विरोध किया.

गला काटकर हत्या, बोरे में भरकर फेंका: उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी और दोनों प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर रास्ते से हटाने का साजिश रचने लगी. इसी साजिश के तहत एक प्रेमी मुंबई से आया और तीनों मिलकर एक दुकान में ले जाकर गला काटकर हत्या कर दी. फिर दोनों ने शव का हाथ और पैर काटकर अलग-अलग करके अलग बोरे में बांधकर अनिला से सुंदर जाने वाली रास्ता में फेंक दिया. इस बात की जानकारी मृतका की पत्नी को भी थी.

मुंबई से गिरफ्तार किया: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनोज कुमार ने बताया कि अगले दिन सुबह मृतक की पत्नी थाने में अपने पति के गायब होने की बात बताई. इसके बाद तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर घटना का आवेदन कर मुंबई में रह रहे आरोपी को नवादा पुलिस द्वारा मुंबई से गिरफ्तार का नवादा लायी. इसके द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया. इसके बाद उनके अन्य दोनों सहयोगी मित्र की पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तार तीन अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

"प्रेम प्रसंग में पत्नी ने अपने प्रेमी से मिलकर पति की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया था. पत्नी ने थाने में लापता होने का केस दर्ज कराई थी. हत्या मामल में पुलिस ने पत्नी सहित तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है."-अनोज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी

पत्नी ने गायब होने की दर्ज कराई केस: बता दें कि नवादा रोह थाना क्षेत्र के अनेला गांव में एक अज्ञात शव बरामद किया था. इसके बाद पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा कर अस्पताल भेज दिया था. ज्यादा मृतक की पत्नी ने पुलिस को लापता होने की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनिला गांव के झाड़ी नुमा नहर में सिर और पैर कटा हुआ शव बोरे में बंधा हुआ बरामद किया गया. मृतक की पत्नी थाना में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया.

ये भी पढ़ें

नवादा में 55 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या, परिजनों में कोहराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.