ETV Bharat / state

दिल्ली में दोस्त ने किया दोस्ती को शर्मसार, पैसों के लालच में कर दी हत्या - Murder accused arrested from delhi

वेस्ट जिले की नारायणा थाना पुलिस ने 12 जून को नारायणा गांव में हुए हत्या का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में जो खुलासा हुआ उसे सुनकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 24, 2024, 2:30 PM IST

नई दिल्ली: वेस्ट जिले की नारायणा थाना पुलिस ने हत्या की एक सनसनीखेज और ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान अनुज, अभिषेक, नीरज और सूरज के रुप में हुई है. आरोपियों ने 12 जून को नारायणा के गांव में विभूति कुमार नाम के एक व्यक्ति की हत्या की थी. जो अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था, और उसकी मोती नगर इलाके में एक कॉस्मेटिक की शॉप थी.

डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार, 12 जून को नारायणा गांव में एक व्यक्ति की हत्या की जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस वहां पहुंची तो घर के अंदर मृतक विभूति का शव पड़ा हुआ था. पड़ोसियों ने बताया कि विभूति की पत्नी और बच्चे कुछ दिन पहले ही नेपाल गए हुए है. वह घर में अकेला था. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की और 250 से अधिक सीसीटीवी की छानबीन करने पर अनुज नाम के एक आरोपी का पता चला जिसे रोहतक से गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- ज्वेलरी शॉप लूटने की फिराक में थे आरोपी, गाजियाबाद पुलिस ने आधी रात किया एनकाउंटर, 3 गिरफ्तार-दो के पैर में लगी गोली

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो मृतक का दोस्त है. वह काफी दिनों से कर्ज में था. उसे पता था कि मृतक अपने कॉस्मेटिक शॉप से रोज मोटी रकम लेकर घर जाता है. इसी बात का फायदा उठाकर अनुज ने अपने तीन और सहयोगियों के साथ लूटपाट और हत्या की साजिश रची. फिलहाल पुलिस ने इस हत्या की वारदात में शामिल अनुज के अलावा अन्य तीन आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें- सागरपुर में हत्‍या के मोस्ट वांटेड को क्राइम ब्रांच ने दबोचा, कोर्ट ने किया था भगोड़ा घोषित

नई दिल्ली: वेस्ट जिले की नारायणा थाना पुलिस ने हत्या की एक सनसनीखेज और ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान अनुज, अभिषेक, नीरज और सूरज के रुप में हुई है. आरोपियों ने 12 जून को नारायणा के गांव में विभूति कुमार नाम के एक व्यक्ति की हत्या की थी. जो अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था, और उसकी मोती नगर इलाके में एक कॉस्मेटिक की शॉप थी.

डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार, 12 जून को नारायणा गांव में एक व्यक्ति की हत्या की जानकारी मिलने के बाद जब पुलिस वहां पहुंची तो घर के अंदर मृतक विभूति का शव पड़ा हुआ था. पड़ोसियों ने बताया कि विभूति की पत्नी और बच्चे कुछ दिन पहले ही नेपाल गए हुए है. वह घर में अकेला था. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की और 250 से अधिक सीसीटीवी की छानबीन करने पर अनुज नाम के एक आरोपी का पता चला जिसे रोहतक से गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें- ज्वेलरी शॉप लूटने की फिराक में थे आरोपी, गाजियाबाद पुलिस ने आधी रात किया एनकाउंटर, 3 गिरफ्तार-दो के पैर में लगी गोली

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो मृतक का दोस्त है. वह काफी दिनों से कर्ज में था. उसे पता था कि मृतक अपने कॉस्मेटिक शॉप से रोज मोटी रकम लेकर घर जाता है. इसी बात का फायदा उठाकर अनुज ने अपने तीन और सहयोगियों के साथ लूटपाट और हत्या की साजिश रची. फिलहाल पुलिस ने इस हत्या की वारदात में शामिल अनुज के अलावा अन्य तीन आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें- सागरपुर में हत्‍या के मोस्ट वांटेड को क्राइम ब्रांच ने दबोचा, कोर्ट ने किया था भगोड़ा घोषित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.