ETV Bharat / state

जिस भगिनी को बेटी की तरह पाला, उसी के पति ने कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला; वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

मोतिहारी में एक अधेड़ की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोप, मृतक की भगिनी के पति पर लगा है.

Murder in Motihari
मोतिहारी में हत्या. (सांकेतिक तस्वीर) (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 18 hours ago

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के पीपरा थाना क्षेत्र में इंसानी विश्वास को कलंकित करने वाली वारदात सामने आई है. एक अधेड़ की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप मृतक की भगीनी के पति लगा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या के लिए प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी.

क्या है घटना: मृतक की पहचान 65 वर्षीय योगेंद्र बैठा के रुप में हुई है. घटना पीपरा थाना क्षेत्र के नारायण पकड़ी गांव की है. बुधवार की सुबह अपने कमरे में सोये योगेंद्र बैठा का खून से लथपथ शव देख गांव में सनसनी फैल गई. मिली जानकारी के अनुसार योगेंद्र बैठा की कोई औलाद नहीं थी. उन्होंने अपनी भगिनी गीता कुमारी को बेटी बनाकर बचपन से अपने पास रखा था. उसकी शादी भी की. गीता का पति भूलन बैठा भी ससुराल में रहने लगा.

Murder in Motihari
साक्ष्य इकट्ठा करती एफएसएल की टीम. (ETV Bharat)
Murder in Motihari
पुलिस हिरासत में आरोपी. (ETV Bharat)

क्यों की हत्याः पुलिस ने मृतक के दामाद भूलन बैठा और नाती राहुल को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो दोनों ने योगेंद्र बैठा हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस की पूछताछ में भूलन बैठा ने बताया कि गांव में एक दो बार झगड़ा हुआ था. जिस झगड़ा को लेकर पंचायत हुई थी. उसमें उसके ससुर ने पक्ष नहीं लिया. उसे बेइज्जत भी किया गया. इसी कारण उनकी हत्या कर दी. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की जांच की और साक्ष्य को इकट्ठा किया.

Murder in Motihari
बरामद कुल्हाड़ी. (ETV Bharat)

"घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची. घटनास्थल की जांच की गयी. एफएसएल की टीम को बुलाया गया. मृतक के दामाद भूलन बैठा को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया गया है."-अम्बेश कुमार, थानाध्यक्ष, पीपरा थाना

इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी में सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या, CCTV के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी में पोते ने दादी को उतारा मौत के घाट, अगले शिकार के लिए शव के पास तलवार पर चढ़ा रहा था धार

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के पीपरा थाना क्षेत्र में इंसानी विश्वास को कलंकित करने वाली वारदात सामने आई है. एक अधेड़ की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप मृतक की भगीनी के पति लगा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या के लिए प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी.

क्या है घटना: मृतक की पहचान 65 वर्षीय योगेंद्र बैठा के रुप में हुई है. घटना पीपरा थाना क्षेत्र के नारायण पकड़ी गांव की है. बुधवार की सुबह अपने कमरे में सोये योगेंद्र बैठा का खून से लथपथ शव देख गांव में सनसनी फैल गई. मिली जानकारी के अनुसार योगेंद्र बैठा की कोई औलाद नहीं थी. उन्होंने अपनी भगिनी गीता कुमारी को बेटी बनाकर बचपन से अपने पास रखा था. उसकी शादी भी की. गीता का पति भूलन बैठा भी ससुराल में रहने लगा.

Murder in Motihari
साक्ष्य इकट्ठा करती एफएसएल की टीम. (ETV Bharat)
Murder in Motihari
पुलिस हिरासत में आरोपी. (ETV Bharat)

क्यों की हत्याः पुलिस ने मृतक के दामाद भूलन बैठा और नाती राहुल को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो दोनों ने योगेंद्र बैठा हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस की पूछताछ में भूलन बैठा ने बताया कि गांव में एक दो बार झगड़ा हुआ था. जिस झगड़ा को लेकर पंचायत हुई थी. उसमें उसके ससुर ने पक्ष नहीं लिया. उसे बेइज्जत भी किया गया. इसी कारण उनकी हत्या कर दी. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की जांच की और साक्ष्य को इकट्ठा किया.

Murder in Motihari
बरामद कुल्हाड़ी. (ETV Bharat)

"घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची. घटनास्थल की जांच की गयी. एफएसएल की टीम को बुलाया गया. मृतक के दामाद भूलन बैठा को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया गया है."-अम्बेश कुमार, थानाध्यक्ष, पीपरा थाना

इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी में सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या, CCTV के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी में पोते ने दादी को उतारा मौत के घाट, अगले शिकार के लिए शव के पास तलवार पर चढ़ा रहा था धार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.