ETV Bharat / state

मिर्जापुर में धारदार हथियार से गला रेतकर युवक की हत्या, खेत में मिला खून से लथपथ शव - मिर्जापुर में युवक की हत्या

मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र के कसघना गांव में धारदार हथियार से गला रेत कर युवक की हत्या (Murder in Mirzapu) कर दी गई. युवक को गुरुवार को रात में घर से सामान खरीदने निकला था. शुक्रवार को सुबह युवक का शव गेहूं के खेत में लहूलुहान हालात में मिला था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 1:59 PM IST

मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र के कसघना गांव में युवक की हत्या.

मिर्जापुर : मिर्जापुर जिगना थाना क्षेत्र के कसघना गांव में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब खून से लथपथ युवक का शव गेहूं के खेत में मिला. युवक गुरुवार रात दुकान पर कुछ सामान खरीदने निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. सुबह उसकी हत्या की सूचना मिली. परिजनों का आरोप है कि धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या के बाद शव गेहूं के खेत में फेंक दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है.

युवक की हत्या के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीण.
युवक की हत्या के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीण.

पुलिस के अनुसार आशीष कुमार जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कसघना का रहने वाला था. गुरुवार रात आठ बजे वह अपने एक रिश्तेदार के साथ घर से निकला था, लेकिन रात तक घर वापस नहीं आया. शुक्रवार सुबह आशीष के चाचा सुभाष चंद बिंद घर से दूध लेकर नरोइया बाजार जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कमला शंकर दुबे के गेहूं खेत में आशीष का शव पड़ा देखा और सूचना परिजनों को दी.

जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. आशीष की हत्या से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे को जाम कर दिया. इसके बाद पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया.


जिगना थाना प्रभारी चंद्र प्रकाश पांडेय ने बताया कि कसघना के रहने वाले युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई है. युवक का शव गेहूं के खेत में मिला था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है, जो लोग दोषी होंगे उनको जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.




यह भी पढ़ें : शराब पार्टी के बहाने बुलाया, फिर सहकर्मियों ने अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन की कर दी हत्या, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में ग्रामीण की हत्या; रात में सोते समय धारदार हथियार से गला रेतकर चुपचाप चले गए हत्यारे

मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र के कसघना गांव में युवक की हत्या.

मिर्जापुर : मिर्जापुर जिगना थाना क्षेत्र के कसघना गांव में शुक्रवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब खून से लथपथ युवक का शव गेहूं के खेत में मिला. युवक गुरुवार रात दुकान पर कुछ सामान खरीदने निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. सुबह उसकी हत्या की सूचना मिली. परिजनों का आरोप है कि धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या के बाद शव गेहूं के खेत में फेंक दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है.

युवक की हत्या के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीण.
युवक की हत्या के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीण.

पुलिस के अनुसार आशीष कुमार जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कसघना का रहने वाला था. गुरुवार रात आठ बजे वह अपने एक रिश्तेदार के साथ घर से निकला था, लेकिन रात तक घर वापस नहीं आया. शुक्रवार सुबह आशीष के चाचा सुभाष चंद बिंद घर से दूध लेकर नरोइया बाजार जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कमला शंकर दुबे के गेहूं खेत में आशीष का शव पड़ा देखा और सूचना परिजनों को दी.

जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. आशीष की हत्या से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे को जाम कर दिया. इसके बाद पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया.


जिगना थाना प्रभारी चंद्र प्रकाश पांडेय ने बताया कि कसघना के रहने वाले युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई है. युवक का शव गेहूं के खेत में मिला था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है, जो लोग दोषी होंगे उनको जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.




यह भी पढ़ें : शराब पार्टी के बहाने बुलाया, फिर सहकर्मियों ने अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन की कर दी हत्या, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में ग्रामीण की हत्या; रात में सोते समय धारदार हथियार से गला रेतकर चुपचाप चले गए हत्यारे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.