ETV Bharat / state

दबंगों ने ऑटो मैकेनिक की पीट-पीटकर मार डाला, 6 लोग हिरासत में - Auto mechanic murdered in Meerut - AUTO MECHANIC MURDERED IN MEERUT

मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात मामूली विवाद (Auto mechanic murdered in Meerut) के बाद कुछ दबंगों ने मारपीट कर एक ऑटो मैकेनिक की हत्या कर दी. इस दौरान ऑटो मैकेनिक को बचाने पहुंचे कई परिजनों को भी लहूलुहान कर दिया. शनिवार को पुलिस ने छह आरोपियों को हिरासत में लिया है.

ऑटो मैकेनिक तोहिद. फाइल फोटो
ऑटो मैकेनिक तोहिद. फाइल फोटो (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 10:04 PM IST

मेरठ में ऑटो मैकेनिक की हत्या. (Video Credit-Etv Bharat)

मेरठ: मेरठ में कुछ दबंगों ने मामूली विवाद के बाद ऑटो मैकेनिक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस दौरान आरोपियों के हमले से बचाने पहुंचे परिजनों को भी दबंगों ने पीटा. इसमें 6 दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने छह आरोपियों को हिरासत में लिया है.

मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित गुलिस्ता गार्डन का है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात गुलिस्ता गार्डन का रहने वाला जावेद अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था. इसी दौरान पड़ोस का रहने वाला जुबेर साइकिल पर कान में ईयरफोन लगाकर गाने सुनते हुए पहुंचा. इस दौरान जुबेर की साइकिल का पहिया नाली में चला गया. नाली की पानी की छींटें जावेद के चेहरे पर पड़ गईं, तो जावेद ने ऐतराज जताया. इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी. शोरगुल सुनकर लोग वहां पहुंचे और मामला शांत कराया.

उस वक्त जुबेर अपने घर चला गया, लेकिन रात करीब 1:00 बजे जुबेर अपने साथ 30 से 35 युवकों को लेकर जावेद के घर पर पहुंचा. जावेद को घर से बाहर खींच कर उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. शोर सुनकर जावेद के मामा इरफान, भाई आबिद, फिरोज, सरोज और पिता तोहिद घर से निकल कर आरोपियों का विरोध करने लगे. इस पर आरोपियों ने जावेद के पिता ऑटो मैकेनिक तौहीद पर सरिया से हमला कर दिया. सरिया की मार से तौहीद की मौत हो गई. इसके दौरान आरोपियों ने इरफान, आबिद, फिरोज, सरोज और अमीना साथी जावेद को भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.



थाना लिसाड़ीगेट प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. कई आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : युवती की हत्या कर शव उपलों के ढेर में जलाया, पुलिस ढूंढ रही मर्डर मिस्ट्री के सुराग

यह भी पढ़ें : मेरठ में मर्डर: पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर लाश को कंबल में लपेटकर बेडरूम में छिपाया

मेरठ में ऑटो मैकेनिक की हत्या. (Video Credit-Etv Bharat)

मेरठ: मेरठ में कुछ दबंगों ने मामूली विवाद के बाद ऑटो मैकेनिक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस दौरान आरोपियों के हमले से बचाने पहुंचे परिजनों को भी दबंगों ने पीटा. इसमें 6 दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने छह आरोपियों को हिरासत में लिया है.

मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित गुलिस्ता गार्डन का है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात गुलिस्ता गार्डन का रहने वाला जावेद अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था. इसी दौरान पड़ोस का रहने वाला जुबेर साइकिल पर कान में ईयरफोन लगाकर गाने सुनते हुए पहुंचा. इस दौरान जुबेर की साइकिल का पहिया नाली में चला गया. नाली की पानी की छींटें जावेद के चेहरे पर पड़ गईं, तो जावेद ने ऐतराज जताया. इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी. शोरगुल सुनकर लोग वहां पहुंचे और मामला शांत कराया.

उस वक्त जुबेर अपने घर चला गया, लेकिन रात करीब 1:00 बजे जुबेर अपने साथ 30 से 35 युवकों को लेकर जावेद के घर पर पहुंचा. जावेद को घर से बाहर खींच कर उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. शोर सुनकर जावेद के मामा इरफान, भाई आबिद, फिरोज, सरोज और पिता तोहिद घर से निकल कर आरोपियों का विरोध करने लगे. इस पर आरोपियों ने जावेद के पिता ऑटो मैकेनिक तौहीद पर सरिया से हमला कर दिया. सरिया की मार से तौहीद की मौत हो गई. इसके दौरान आरोपियों ने इरफान, आबिद, फिरोज, सरोज और अमीना साथी जावेद को भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.



थाना लिसाड़ीगेट प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. कई आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : युवती की हत्या कर शव उपलों के ढेर में जलाया, पुलिस ढूंढ रही मर्डर मिस्ट्री के सुराग

यह भी पढ़ें : मेरठ में मर्डर: पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर लाश को कंबल में लपेटकर बेडरूम में छिपाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.