ETV Bharat / state

खेत से ट्रैक्टर निकालने के विवाद में भाई और भतीजे पर दाग दीं गोलियां, भतीजे की मौत, भाई घायल - UP Crime News

कासगंज में मामूली विवाद के चलते एक शख्स ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर अपने भतीजे की जान ले ली (Nephew Murder in kasganj) और भाई को मरणासन्न हालत में पहुंचा दिया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. वहीं, घर में कोहराम मचा हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 15, 2024, 9:34 PM IST

कासगंज में खेत से ट्रैक्टर निकालने के विवाद में सगे भाई और भतीजे पर दाग दीं गोलियां.

कासगंज : जिले में खेत से ट्रैक्टर निकलने के विवाद में एक युवक ने अपने सगे भाई और भतीजे पर गोली चला दी. गोली लगने से भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, भाई को गंभीर हालत में अलीगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस तलाश में दबिश देने की बात कह रही है. पुलिस के अनुसार, पीड़ित परिवार की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

मामला जिले की सोरों कोतवाली क्षेत्र के ग्राम एवनपुर का है. गुरुवार दोपहर सगे भाइयों वीरेश और अवधेश के बीच खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के दौरान वीरेश बंदूक लेकर पहुंच गया. वीरेश के हाथ में बंदूक देख भतीजे राघवेंद्र ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वीरेश ने राघवेंद्र पर गोली चला दी. जिसके चलते राघवेंद्र घायल हो कर वहीं तड़पने लगा. बेटे राघवेंद्र को गोली लगी देख अवधेश दौड़े तो वीरेश ने अवधेश पर भी गोली चला दी. इसके बाद अवधेश भी वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ा. गोलियां चलने की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़ पड़े. इसी दौरान आरोपी वीरेश मौके से भाग निकला. इसके किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची. जहां डॉक्टरों ने राघवेंद्र को मृत घोषित कर दिया. अवधेश की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर अलीगढ़ रेफर किया गया है.

सोरों कोतवाली इंस्पेक्टर भोजराज ने बताया कि वीरेश और अवधेश दोनों भाइयों में काफी समय से संपत्ति के बंटवारे के लेकर विवाद था. अवधेश हाल ही में नया ट्रैक्टर लेकर आया था. उसने ट्रैक्टर अपने भाई वीरेश के खेत से निकला था. इसी को लेकर दोनों में विवाद हुआ था और वीरेश ने भाई अवधेश और उसके बेटे राघवेंद्र पर गोली चला दी. जिसमें राघवेंद्र की मौत हो चुकी है. अवधेश को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ रेफर किया गया है. घटना के बाद से आरोपी वीरेश फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. हालांकि अभी कोई तहरीर भी नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें : पैसे के विवाद में छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या, पिता ने बड़े बेटे पर दर्ज कराया मुकदमा

यह भी पढ़ें : Murder In Kasganj: संपत्ति लालच में सोते सगे भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला, आरोपी फरार

कासगंज में खेत से ट्रैक्टर निकालने के विवाद में सगे भाई और भतीजे पर दाग दीं गोलियां.

कासगंज : जिले में खेत से ट्रैक्टर निकलने के विवाद में एक युवक ने अपने सगे भाई और भतीजे पर गोली चला दी. गोली लगने से भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, भाई को गंभीर हालत में अलीगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस तलाश में दबिश देने की बात कह रही है. पुलिस के अनुसार, पीड़ित परिवार की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

मामला जिले की सोरों कोतवाली क्षेत्र के ग्राम एवनपुर का है. गुरुवार दोपहर सगे भाइयों वीरेश और अवधेश के बीच खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के दौरान वीरेश बंदूक लेकर पहुंच गया. वीरेश के हाथ में बंदूक देख भतीजे राघवेंद्र ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वीरेश ने राघवेंद्र पर गोली चला दी. जिसके चलते राघवेंद्र घायल हो कर वहीं तड़पने लगा. बेटे राघवेंद्र को गोली लगी देख अवधेश दौड़े तो वीरेश ने अवधेश पर भी गोली चला दी. इसके बाद अवधेश भी वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ा. गोलियां चलने की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़ पड़े. इसी दौरान आरोपी वीरेश मौके से भाग निकला. इसके किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची. जहां डॉक्टरों ने राघवेंद्र को मृत घोषित कर दिया. अवधेश की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर अलीगढ़ रेफर किया गया है.

सोरों कोतवाली इंस्पेक्टर भोजराज ने बताया कि वीरेश और अवधेश दोनों भाइयों में काफी समय से संपत्ति के बंटवारे के लेकर विवाद था. अवधेश हाल ही में नया ट्रैक्टर लेकर आया था. उसने ट्रैक्टर अपने भाई वीरेश के खेत से निकला था. इसी को लेकर दोनों में विवाद हुआ था और वीरेश ने भाई अवधेश और उसके बेटे राघवेंद्र पर गोली चला दी. जिसमें राघवेंद्र की मौत हो चुकी है. अवधेश को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ रेफर किया गया है. घटना के बाद से आरोपी वीरेश फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. हालांकि अभी कोई तहरीर भी नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें : पैसे के विवाद में छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या, पिता ने बड़े बेटे पर दर्ज कराया मुकदमा

यह भी पढ़ें : Murder In Kasganj: संपत्ति लालच में सोते सगे भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला, आरोपी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.