ETV Bharat / state

कानपुर में दोस्तों ने साथी की मारपीट कर ले ली जान, कारण जानकर पुलिस भी हैरान

कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में एक युवक की सनसनीखेज हत्या (Murder in Kanpur) का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार, युवक ने प्लाॅट के बयाने के रूप में मिले पैसों से शराब पार्टी आयोजित की थी. विवाद के बाद युवक के दोस्तों ने ही उसे पीट-पीट कर मार डाला.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 4:01 PM IST

कानपुर में दोस्तों ने साथी की मारपीट कर ले ली जान

कानपुर : कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस के अनुसार शराब पार्टी में विवाद होने पर दोस्तों ने ही अपने साथी की मारपीट कर हत्या कर दी थी. पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज कर छानबीन की गई तो मकान मालिक समेत तीन अन्य दोस्तों की संलिप्तता मिली. इसके बाद चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

कानपुर साउथ के बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत बर्रा विश्वबैंक के K-ब्लॉक में गौरव सिंह अपनी पत्नी खुशबू सिंह व बच्चे संग रुद्र प्रताप सिंह के मकान पर किराए पर रहता था. खुशबू ने बताया कि पति गौरव के अधिक शराब पीने के चलते अक्सर विवाद होता था. इसके चलते वह मायके चली गई थी. कुछ दिन पहले एक प्लॉट का बयाना हुआ था, जिसके पैसे भी गौरव ने रख लिए थे. खुशबू ने बताया कि प्लाट के पैसों से रुद्र प्रताप व उसका दोस्त कल्लू रावत, संजय, वेद शुक्ला रोजाना शराब पीते थे. बीते शुक्रवार रात भी सभी ने देर रात तक खूब शराब पी और तेज आवाज में गाने बजाते रहे. देर रात पड़ोसियों ने पति के चीखने की आवाजें भी सुनीं. सुबह रजाई से ढका हुआ गौरव का शव मिला. मकान में रहने वाले दूसरे किराएदार ने इसकी जानकारी दी थी. खूशबू की सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए. साथ ही पुलिस ने रुद्र प्रताप से पूछताछ के बाद रुद्र प्रताप समेत चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट के अनुसार, गौरव की पत्नी की तहरीर पर चार लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि साथ में शराब पीने के दौरान गौरव गाली गलौज करने लगा था, इसके चलते मारपीट हुई थी. आरोपियों को यह अंदाजा नहीं था कि गौरव मर जाएगा. हालांकि, मारपीट ज्यादा होने पर उसकी मौत हो गई. इसके बाद सभी ने योजना बना कर उसे रजाई ओढ़ा दी और भाग निकले. डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गौरव की हत्या के मामले में चारों आरोपियों को जेल भेजा गया है.

यह भी पढ़ें : पत्नी से अवैध संबंधों का था शक, इसलिए दोस्त को उतार दिया मौत के घाट

यह भी पढ़ें : कानपुर में बेटे ने ही दोस्त के साथ मिलकर की थी सेवादार पिता की हत्या, वजह जानकर हैरान जाएंगे आप

कानपुर में दोस्तों ने साथी की मारपीट कर ले ली जान

कानपुर : कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस के अनुसार शराब पार्टी में विवाद होने पर दोस्तों ने ही अपने साथी की मारपीट कर हत्या कर दी थी. पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज कर छानबीन की गई तो मकान मालिक समेत तीन अन्य दोस्तों की संलिप्तता मिली. इसके बाद चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

कानपुर साउथ के बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत बर्रा विश्वबैंक के K-ब्लॉक में गौरव सिंह अपनी पत्नी खुशबू सिंह व बच्चे संग रुद्र प्रताप सिंह के मकान पर किराए पर रहता था. खुशबू ने बताया कि पति गौरव के अधिक शराब पीने के चलते अक्सर विवाद होता था. इसके चलते वह मायके चली गई थी. कुछ दिन पहले एक प्लॉट का बयाना हुआ था, जिसके पैसे भी गौरव ने रख लिए थे. खुशबू ने बताया कि प्लाट के पैसों से रुद्र प्रताप व उसका दोस्त कल्लू रावत, संजय, वेद शुक्ला रोजाना शराब पीते थे. बीते शुक्रवार रात भी सभी ने देर रात तक खूब शराब पी और तेज आवाज में गाने बजाते रहे. देर रात पड़ोसियों ने पति के चीखने की आवाजें भी सुनीं. सुबह रजाई से ढका हुआ गौरव का शव मिला. मकान में रहने वाले दूसरे किराएदार ने इसकी जानकारी दी थी. खूशबू की सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए. साथ ही पुलिस ने रुद्र प्रताप से पूछताछ के बाद रुद्र प्रताप समेत चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट के अनुसार, गौरव की पत्नी की तहरीर पर चार लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि साथ में शराब पीने के दौरान गौरव गाली गलौज करने लगा था, इसके चलते मारपीट हुई थी. आरोपियों को यह अंदाजा नहीं था कि गौरव मर जाएगा. हालांकि, मारपीट ज्यादा होने पर उसकी मौत हो गई. इसके बाद सभी ने योजना बना कर उसे रजाई ओढ़ा दी और भाग निकले. डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गौरव की हत्या के मामले में चारों आरोपियों को जेल भेजा गया है.

यह भी पढ़ें : पत्नी से अवैध संबंधों का था शक, इसलिए दोस्त को उतार दिया मौत के घाट

यह भी पढ़ें : कानपुर में बेटे ने ही दोस्त के साथ मिलकर की थी सेवादार पिता की हत्या, वजह जानकर हैरान जाएंगे आप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.