ETV Bharat / state

गोरखपुर में सिरफिरे ने ईंट मारकर डेढ़ साल के मासूम की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार - Murder of Child in Gorakhpur - MURDER OF CHILD IN GORAKHPUR

गोरखपुर के बांसगांव थाना क्षेत्र के भैसा रानी गांव में एक सिरफिरे ने मासूम की ईंट मार कर हत्या (Murder of Innocent in Gorakhpur) कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है.

Murder of Child in Gorakhpur.
Murder of Child in Gorakhpur. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 24, 2024, 9:42 AM IST

गोरखपुर : दक्षिणांचल में बांसगांव थाना क्षेत्र के भैसा रानी गांव में एक डेढ़ साल के बच्चे की एक सिरफिरे ने ईंट से मारकर निर्मम हत्या कर दी. सोमवार देर शाम हुई इस घटना से परिवारजनों और ग्रामीणों में आरोपी को लेकर जबरदस्त आक्रोश है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला बांसगांव थाना के भैसा रानी का है. बीते सोमवार को करीब 6 बजे डेढ़ वर्षीय विद्यांश शाम अपने दरवाजे के पास को खेल रहा था. इस दौरान उधर से गुजर रहे रंजीत यादव ने बच्चे को ईंट चलाकर मार लहूलुहान कर दिया. आसपास के लोगों ने रंजीत की ऐसी हरकत देखी तो शोर मचाने लगे. इसके बाद मौके पर पहुंचे परिवार के लोग बच्चे को लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही विद्यांश की मृत्यु हो गई. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची बांसगांव पुलिस ने आरोपी रंजीत यादव को गिरप्तार कर लिया है.

एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी रंजीत प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था. असफल होने के कारण मानसिक रूप से तनाव में रहता है. जिससे गांव में अक्सर लोगों से उलझ जाता है. गांव के बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ वह मासूम विद्यांश के साथ भी खेलता था. परिवार के लोगों के तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. बच्चे का पिता राहुल यादव गुजरात में नौकरी करता है. सूचना पाकर राहुल वहां से रवाना हो चुका है. गांव में शांति व्यवस्था के लिए फोर्स तैनात कर दी गई है.

गोरखपुर : दक्षिणांचल में बांसगांव थाना क्षेत्र के भैसा रानी गांव में एक डेढ़ साल के बच्चे की एक सिरफिरे ने ईंट से मारकर निर्मम हत्या कर दी. सोमवार देर शाम हुई इस घटना से परिवारजनों और ग्रामीणों में आरोपी को लेकर जबरदस्त आक्रोश है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला बांसगांव थाना के भैसा रानी का है. बीते सोमवार को करीब 6 बजे डेढ़ वर्षीय विद्यांश शाम अपने दरवाजे के पास को खेल रहा था. इस दौरान उधर से गुजर रहे रंजीत यादव ने बच्चे को ईंट चलाकर मार लहूलुहान कर दिया. आसपास के लोगों ने रंजीत की ऐसी हरकत देखी तो शोर मचाने लगे. इसके बाद मौके पर पहुंचे परिवार के लोग बच्चे को लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही विद्यांश की मृत्यु हो गई. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची बांसगांव पुलिस ने आरोपी रंजीत यादव को गिरप्तार कर लिया है.

एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी रंजीत प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था. असफल होने के कारण मानसिक रूप से तनाव में रहता है. जिससे गांव में अक्सर लोगों से उलझ जाता है. गांव के बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ वह मासूम विद्यांश के साथ भी खेलता था. परिवार के लोगों के तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. बच्चे का पिता राहुल यादव गुजरात में नौकरी करता है. सूचना पाकर राहुल वहां से रवाना हो चुका है. गांव में शांति व्यवस्था के लिए फोर्स तैनात कर दी गई है.

यह भी पढ़ें : 5 साल के बच्चे की हत्या का खुलासा; रिश्ते की दादी ने फिरौती के लिए भाई संग किया अगवा, नींद की गोलियों के ओवरडोज से बेहोश हुआ तो बोरे में भरकर रजवाह में फेंका - Child murder revealed

यह भी पढ़ें : आगरा में अपहरण के बाद मासूम की हत्या; गांव से 5 किमी दूर नहर में उतराता मिला शव, परिजनों को लगी खबर तो मचा कोहराम - innocent murdered in Agra

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.