बुलंदशहर: थाना चोला क्षेत्र में एक महिला ने अपने प्रेमी भांजे के साथ मिलकर 24 जनवरी को अपने पति की हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी महिला, उसके प्रेमी भांजे और उसके एक अन्य को गिरफ्तार किया है.
एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार के अनुसार थाना चोला क्षेत्र में हुई युवक की हत्या के मामले में महिला प्रीति ने बड़े ही नाटकीय ढंग से पुलिस को सूचना दी थी. महिला की ओर से 24 जनवरी को दी गई तहरीर के अनुसार उसके पति गौरव की मृत्यु अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई है. हालांकि पुलिस ने जब गहराई से जांच की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. गौरव की पत्नी प्रीति का अपने भांजे निमेष के साथ अवैध संबंध थे. जब यह बात गौरव को पता चली, तो प्रीति को फटकार लगाई. इससे दोनों के वैवाहिक जीवन में तनाव रहने लगा. इसके बाद प्रीति ने प्रेमी भांजे से गौरव को रास्ते से हटाने की बात कही.
प्रीति के दबाव बनाने पर निमेष ने गौरव की हत्या के लिए अपने दोस्त सौरभ को 50 हजार रुपये में राजी किया. इसके बाद योजना के अनुसार 24 जनवरी को गौरव को फोन करके कौशिक फार्म हाउस खेतलपुर भसरोली बुलाया गया. वहां पर आरोपियों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपियों ने हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए गौरव की मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन दूर फेंक दिया था. आरोपियों के गिरफ्त में आने के बाद पूछताछ में सच्चाई सामने आ गई. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार, गौरव का मोबाइल, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.