बालोद: बालोद के डौंडीलोहारा में बीजेपी नेता के फार्म हाउस से एक बुजुर्ग की लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. यह फार्म हाउस बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर है. इस फार्म हाउस में शुक्रवार को 50 साल के शख्स की लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर इनवेस्टिगेशन कर रही है.
बीजेपी नेता के फॉर्म हाउस से मिली किसकी लाश: बीजेपी नेता के फॉर्म हाउस से जिस शख्स की लाश मिली है उसकी पहचान हो गई है. पुलिस की तरफ से बताया जा रहा है कि यह लाश कोटरा निवासी संजय ठाकुर की है. बुजुर्ग पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया है. मौके पर डौंडीलोहारा पुलिस ने पहुंचकर सबसे पहले शव को अपने कब्जे में लिया. उसके बाद पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है.
देवलाल ठाकुर ने की जांच की मांग: इस पूरी घटना की देवलाल ठाकुर ने जांच की मांग की है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पुलिस से यह मांग की कि इस घटना की निष्पक्ष जांच हो.
"इस घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. जो भी आरोपी हैं उसपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. मेरे फार्म हाउस में जो केयरटेकर है उनके पास यह व्यक्ति आया हुआ था साथ में लोगों ने शराब पी. इस दौरान किस तरह का विवाद हुआ वह मैं नहीं जानता हूं. सभी लोग यही हैं जो भी दोषी है उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए": देवलाल ठाकुर, बीजेपी प्रवक्ता
पुलिस ने जल्द खुलासे का किया दावा: बालोद पुलिस ने इस केस में जल्द खुलासे का दावा किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी ने कहा कि "हत्या के आरोप में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. जल्द ही वास्तविक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा की हत्या की सूचना के बाद स्थानीय थाने की टीम के साथ-साथ फॉरेंसिक क्राइम की टीम भी यहां पहुंची. जांच जारी है जल्द ही आरोपी हिरासत में होंगे"
बालोद में इस खूनी वारदात को लेकर लोगों में डर का माहौल है. अब देखना होगा कि पुलिस कब तक आरोपी को पकड़ पाती है.