ETV Bharat / state

जंगल में नग्न हालत में मिला था महिला का शव, पति ने जताई मर्डर की आशंका, हत्या का केस दर्ज - Rampur Murder Case - RAMPUR MURDER CASE

Shimla Woman Murder Case: रामपुर में जड़ाशी के पास जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव मिला था. पुलिस ने मृतका के पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. मृतका के पति ने आशंका जताई है कि किसी ने उसकी पत्नी की हत्या कर उसका शव जंगल में फेंक दिया.

Shimla Woman Murder Case
Shimla Woman Murder Case
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 28, 2024, 5:05 PM IST

रामपुर: शिमला जिले के उपमंडल रामपुर के जड़ाशी के पास जंगल में 24 अप्रैल को एक महिला का नग्न हालत में शव मिला था. संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव मिलने के बाद अब पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, मृतका के पति मनोज की शिकायत पर रामपुर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

मृतका के पति को हत्या का शक

मृतका के पति ने आशंका जाहिर की है कि उसकी पत्नी रीता देवी की हत्या करने के बाद हत्यारों ने उसके शव को जंगल में फेंक दिया था. मनोज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 19 साल पहले उसकी रीता देवी के साथ शादी हुई थी. बीते 19 अप्रैल को रीता एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए सुबह लगभग 11 बजे घर से डाली गांव के लिए निकली थी.

शादी के बाद रीता का फोन बंद

मृतका के पति ने बताया कि 20 अप्रैल को रीता देवी का फोन बंद आ रहा था. जिस पर उसने अपने रिश्तेदारों को फोन किया. उन लोगों ने बताया कि रीता देवी तो पिछली शाम को ही शादी के बाद कहीं चली गई थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पत्नी रीता देवी अपने गांव की महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष थी. शादी में जाने से पहले रीता ने उससे कहा था कि ब्लॉक स्तर पर स्वयं सहायता समूह को लेकर बैठक है और वो शादी के बाद वहां पर जाएगी. इसलिए मनोज को लगा कि मीटिंग के कारण रीता का फोन बंद आ रहा है.

लापता समझ रहे थे, मिली शव मिलने की सूचना

मनोज ने पुलिस को बताया कि 22 अप्रैल को उसके दोनों बेटे चिढ़गांव क्वार्टर गए थे और उन्होंने फोन पर बताया कि उनकी मां क्वार्टर पर नहीं है. जिसके बाद परिजनों ने अपने स्तर पर रीता देवी को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. जब परिवार ने हार कर पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत करने के बारे में सोचा तो 25 अप्रैल को पुलिस द्वारा उन्हें बताया गया कि जड़ाशी के पास जंगल में रीता देवी का शव मिला है. मृतका के पति मनोज का कहना है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी पत्नी की हत्या करके शव जंगल में फेंका गया है.

'जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव मिलने के मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सैंपल इकट्ठे कर लिए हैं. मामले में जांच जारी है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.' - नरेश शर्मा, डीएसपी, रामपुर

ये भी पढ़ें: जंगल में नग्न हालत में मिला महिला का शव, नहीं हो पाई मृतका की पहचान

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में HRTC बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, तीन यात्रियों की हालत गंभीर

रामपुर: शिमला जिले के उपमंडल रामपुर के जड़ाशी के पास जंगल में 24 अप्रैल को एक महिला का नग्न हालत में शव मिला था. संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव मिलने के बाद अब पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, मृतका के पति मनोज की शिकायत पर रामपुर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

मृतका के पति को हत्या का शक

मृतका के पति ने आशंका जाहिर की है कि उसकी पत्नी रीता देवी की हत्या करने के बाद हत्यारों ने उसके शव को जंगल में फेंक दिया था. मनोज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 19 साल पहले उसकी रीता देवी के साथ शादी हुई थी. बीते 19 अप्रैल को रीता एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए सुबह लगभग 11 बजे घर से डाली गांव के लिए निकली थी.

शादी के बाद रीता का फोन बंद

मृतका के पति ने बताया कि 20 अप्रैल को रीता देवी का फोन बंद आ रहा था. जिस पर उसने अपने रिश्तेदारों को फोन किया. उन लोगों ने बताया कि रीता देवी तो पिछली शाम को ही शादी के बाद कहीं चली गई थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पत्नी रीता देवी अपने गांव की महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष थी. शादी में जाने से पहले रीता ने उससे कहा था कि ब्लॉक स्तर पर स्वयं सहायता समूह को लेकर बैठक है और वो शादी के बाद वहां पर जाएगी. इसलिए मनोज को लगा कि मीटिंग के कारण रीता का फोन बंद आ रहा है.

लापता समझ रहे थे, मिली शव मिलने की सूचना

मनोज ने पुलिस को बताया कि 22 अप्रैल को उसके दोनों बेटे चिढ़गांव क्वार्टर गए थे और उन्होंने फोन पर बताया कि उनकी मां क्वार्टर पर नहीं है. जिसके बाद परिजनों ने अपने स्तर पर रीता देवी को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. जब परिवार ने हार कर पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत करने के बारे में सोचा तो 25 अप्रैल को पुलिस द्वारा उन्हें बताया गया कि जड़ाशी के पास जंगल में रीता देवी का शव मिला है. मृतका के पति मनोज का कहना है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी पत्नी की हत्या करके शव जंगल में फेंका गया है.

'जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव मिलने के मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सैंपल इकट्ठे कर लिए हैं. मामले में जांच जारी है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.' - नरेश शर्मा, डीएसपी, रामपुर

ये भी पढ़ें: जंगल में नग्न हालत में मिला महिला का शव, नहीं हो पाई मृतका की पहचान

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में HRTC बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, तीन यात्रियों की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.