अयोध्या: यूपी के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली राम नवमी पर लगभग 50 लाख से ज्यादा राम भक्तों के आने की संभावना जताई जा रही है. ऐसी स्थिति में राम भक्तों को प्रभु राम के दर्शन पूजन करने में कोई असुविधा न हो, जिसको लेकर नगर निगम ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसकी निगरानी के लिए कंट्रोल रूम तैयार किया गया है और ड्रोन कैमरे के माध्यम से मॉनिटरिंग किया जाएगा.
भक्तों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम
अयोध्या में आने वाले राम भक्तों को पीने के पानी से लेकर चरण पादुका तक की सेवाएं अयोध्या नगर निगम देने जा रहा है. इसको लेकर राम पथ धर्म पथ के साथ-साथ जन्म भूमि पथ पर पानी पीने की अस्थाई पेयजल की सुविधा शुरू की गई है. इसके अलावा नगर निगम अयोध्या में पादुका सेवा भी शुरू की है. जो राम भक्त मंदिरों के सामने जूता चप्पल बाहर निकलकर जाते थे, अब उन्हें पादुका सेवा में जमा करना होगा. वहां से उनको टोकन प्राप्त होगा. इसके लिए आठ स्थान चिन्हित भी किया गया है.
वहीं, इसको लेकर नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि नगर निगम रामनवमी की तैयारी में जुटा हुआ है. अभी हमारा पूरा फोकस प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामनवमी पर है. इस बार की रामनवमी में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. ऐसी स्थिति में किसी प्रकार से जन सुविधाओं की कोई कमी न हो, इसको लेकर नगर निगम तैयारी कर रहा है. अयोध्या आने वाले राम भक्तों को पानी के लिए कोई समस्या न उत्पन्न हो. इसको लेकर हम लोग बड़ी संख्या में पीने के पानी के टैंक विभिन्न मार्गों पर लगाये हैं.
ढाई हजार से अधिक शौचालय का निर्माण
उन्होंने कहा कि अयोध्या के विभिन्न जगहों पर पेयजल की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा रामनवमी में आने वाले राम भक्तों को कोई असुविधा न हो, इसको लेकर शौचालय का भी निर्माण किया गया है. ढाई हजार से अधिक शौचालय का निर्माण किया गया है. इसके अलावा राम भक्तों के लिए नगर निगम पादुका सेवा भी शुरू करने जा रही है. इसको लेकर आठ स्थानों को चिन्हित भी कर लिया गया है.