ETV Bharat / state

सीसामऊ में गरजा बुलडोजर; MLA नसीम सोलंकी की गुहार-हफ्ते भर समय दे दीजिए, मेयर बोलीं- एक सेकेंड की मोहलत नहीं दूंगी - KANPUR NEWS

कुछ दिनों पहले नाले में गिरकर हो गई थी एक बच्चे की मौत, आसपास हुए अवैध निर्माण को हटाने के लिए शुरू हुई कार्रवाई.

कानपुर में नाले पर अतिक्रमण हटाने का विरोध करतीं विधायक नसीम सोलंकी को समझतीं मेयर.
कानपुर में नाले पर अतिक्रमण हटाने का विरोध करतीं विधायक नसीम सोलंकी को समझतीं मेयर. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

Updated : 5 hours ago

कानपुर : शहर में कुछ दिनों पहले सीसामऊ नाले में गिरकर एक बच्चे की मौत हो गई थी. इस मामले में कुछ दिनों पहले मेयर प्रमिला पांडेय ने विभागीय अफसरों की क्लास लगाई थी. वहीं, शुक्रवार को मेयर कई थानों की फोर्स लेकर सीसामऊ नाले पर बने अवैध निर्माण ढहाने पहुंच गईं. मेयर का निर्देश मिलते ही अफसरों ने कार्रवाई शुरू कर दी. आनन-फानन में बुलडोजर दौड़ने लगा. इसी बीच क्षेत्रीय लोगों ने जानकारी सीसामऊ विधायक नसीम सोलंकी को दी तो वे भी मौके पर पहंच गईं. इस दौरान विधायक मेयर से अभियान रोकने की गुहार लगाने के साथ एक हफ्ते की मोहलत मांगती रहीं.

कानपुर में नाले पर अतिक्रमण हटाने का विरोध करतीं विधायक नसीम सोलंकी को समझतीं मेयर. (Video Credit; ETV Bharat)

मौके पर पहुंचीं सपा विधायक नसीम सोलंकी ने मेयर प्रमिला पांडेय से कहा- यहां के लोगों को एक हफ्ते का समय दे दीजिए. इस पर मेयर प्रमिला पांडेय ने नसीम से कहा- बेटा, एक सेकेंड की मोहलत नहीं दूंगी. यह कहते हुए मेयर आगे बढ़ गईं. हालांकि नसीम फिर भी कार्रवाई रोक देने की गुजारिश करती रहीं. दोनों में काफी देर तक अतिक्रमण हटाने को लेकर बात होती रही. विधायक और मेयर अपनी-अपनी बात कहती रहीं. मेयर ने सपा विधायक नसीम से ये तक कहा कि जो बच्चा मरा, वो हमारा बच्चा था. हम किसी को अतिक्रमण नहीं करने देंगे.आखिरकार बुलडोजर नहीं रुका और अवैध निर्माण हटाने का काम चलता रहा. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने विधायक की गुजारिश और मेयर की दो टूक का वीडियो बना लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इधर, अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान किसी तरह के विरोध और अनहोनी की आशंका को देखते हुए मेयर प्रमिला पाण्डेय हेलमेट पहनकर मौके पर पहुंची थीं. जैसे ही बुलडोजर गरजा, लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. हालांकि मौके पर मौजूद भारी फोर्स के आगे उनकी एक नहीं चली.

यह भी पढ़ें : IIT कानपुर की छात्रा से रेप मामले में नया मोड़, हाईकोर्ट ने आरोपी ACP मोहसिन खान की गिरफ्तारी पर लगाई रोक - RAPE CASE OF IIT STUDENT

कानपुर : शहर में कुछ दिनों पहले सीसामऊ नाले में गिरकर एक बच्चे की मौत हो गई थी. इस मामले में कुछ दिनों पहले मेयर प्रमिला पांडेय ने विभागीय अफसरों की क्लास लगाई थी. वहीं, शुक्रवार को मेयर कई थानों की फोर्स लेकर सीसामऊ नाले पर बने अवैध निर्माण ढहाने पहुंच गईं. मेयर का निर्देश मिलते ही अफसरों ने कार्रवाई शुरू कर दी. आनन-फानन में बुलडोजर दौड़ने लगा. इसी बीच क्षेत्रीय लोगों ने जानकारी सीसामऊ विधायक नसीम सोलंकी को दी तो वे भी मौके पर पहंच गईं. इस दौरान विधायक मेयर से अभियान रोकने की गुहार लगाने के साथ एक हफ्ते की मोहलत मांगती रहीं.

कानपुर में नाले पर अतिक्रमण हटाने का विरोध करतीं विधायक नसीम सोलंकी को समझतीं मेयर. (Video Credit; ETV Bharat)

मौके पर पहुंचीं सपा विधायक नसीम सोलंकी ने मेयर प्रमिला पांडेय से कहा- यहां के लोगों को एक हफ्ते का समय दे दीजिए. इस पर मेयर प्रमिला पांडेय ने नसीम से कहा- बेटा, एक सेकेंड की मोहलत नहीं दूंगी. यह कहते हुए मेयर आगे बढ़ गईं. हालांकि नसीम फिर भी कार्रवाई रोक देने की गुजारिश करती रहीं. दोनों में काफी देर तक अतिक्रमण हटाने को लेकर बात होती रही. विधायक और मेयर अपनी-अपनी बात कहती रहीं. मेयर ने सपा विधायक नसीम से ये तक कहा कि जो बच्चा मरा, वो हमारा बच्चा था. हम किसी को अतिक्रमण नहीं करने देंगे.आखिरकार बुलडोजर नहीं रुका और अवैध निर्माण हटाने का काम चलता रहा. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने विधायक की गुजारिश और मेयर की दो टूक का वीडियो बना लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इधर, अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान किसी तरह के विरोध और अनहोनी की आशंका को देखते हुए मेयर प्रमिला पाण्डेय हेलमेट पहनकर मौके पर पहुंची थीं. जैसे ही बुलडोजर गरजा, लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. हालांकि मौके पर मौजूद भारी फोर्स के आगे उनकी एक नहीं चली.

यह भी पढ़ें : IIT कानपुर की छात्रा से रेप मामले में नया मोड़, हाईकोर्ट ने आरोपी ACP मोहसिन खान की गिरफ्तारी पर लगाई रोक - RAPE CASE OF IIT STUDENT

Last Updated : 5 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.