मुंगेरः बिहार के मुंगेर जिले में शनिवार की रात से लापता शख्स का शव सोती नदी से बरामद किया गया. घटना धरहरा थाना इलाके की है.शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया,
ससुराल जाने के लिए घर से निकला था संजयःजानकारी के अनुसार के धरहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत महरना सुगंठिया निवासी रामधनी चौधरी का 40 वर्षीय पुत्र संजय चौधरी शनिवार की रात 7 बजे अपनी ससुराल हेमजापुर गांव जाने की बात कहकर अपने घर से निकला था. जब शनिवार की देर रात तक भी संजय अपनी ससुराल नहीं पहुंचा तो उसकी पत्नी ने घर पर फोन कर इस बात की जानकारी दी.
परिजनों ने रात को ही तलाश तेज कर दीः संजय के ससुराल नहीं पहुंचने की खबर के बाद अनहोनी से आशंकित घरवालों ने कई जगहों पर फोन कर उसके बारे में जानकारी ली, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. रात को ही आसपास के इलाके में भी संजय की तलाश की गयी, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई. रविवार की अहले सुबह स्थानीय लोगों ने सोती नदी में एक शव होने की जानकारी दी.
परिजनों ने की शिनाख्तः सोती नदी में शव मिलने की खबर के बाद संजय के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की. मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से तो पता नहीं चल पाया है लेकिन आशंका जाहिर की जा रही है कि ससुराल जाते समय शायद नशे में होने के कारण संजय सोती नदी में गिर गया होगा.
"रविवार की सुबह धरहरा थाना क्षेत्र के सोती नदी से महरना सुगंठिया के रहनेवाले संजय चौधरी का शिव मिला है, परिजनों ने शव की शिनाख्त की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है."- प्रमोद कुमार, थानाध्यक्ष, धरहरा