लखीसराय: केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह अपने पैतृक गांव बड़हिया पहुंचे. जहां सबसे पहले उन्होंने प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री मां बाला त्रिपुर सुंदरी जगदम्बा मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने बूथ नं. 34 मध्य विद्यालय बड़हिया पूर्वी भाग स्थित मतदान केंद्र पर जाकर अपना मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने एनडीए की जीत का दावा किया.
मतदान के बाद जीत का दावा: इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में चालीसों सीट पर एनडीए की जीत का दावा किया. उन्होंने बेगूसराय और मुंगेर के साथ सभी सीट पर एनडीए की जीत की बात कही. वहीं जनता से मतदान की अपील करते हुए कहा कि उनका एक वोट सरकार बनाने और गिराने में मुख्य भूमीका निभाता है, इसलिए सभी वोट जरूर करें.
"पूरे बिहार के लोग वोट जरूर डालें. यह लोकतंत्र का महापर्व है. लोग घर से निकल कर मतदान का प्रयोग करें. आपका एक वोट बहुत जरूरी है. एक वोट से पीएम मोदी की सरकार बन जाएगी. मुंगेर, बेगूसराय सहित सभी 40 सीट पर एनडीए अपनी सरकार बनाएगी. कुछ लोग भारत को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं, इसलिए सभी लोग एनडीए को जिताएं."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
बेगूसराय सीट से बीजेपी ने दिया टिकट: बता दें कि गिरिराज सिंह बेगूसराय के सांसद हैं. इस बार इनका टिकट कटने की चर्चा जोर-शोर से हो रही थी. लेकिन एक बार फिर से पार्टी आलाकमान ने इनपर भरोसा जताया है. भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह को अवधेश राय टक्कर दे रहे हैं. बहरहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता किसे जीत का ताज पहनाती है.
ये भी पढ़ें: