ETV Bharat / state

तीन बच्चों को छोड़ मुंबई से धनबाद आई महिला, मंदिर में प्रेमी संग रचाई शादी - Mumbai woman reached Dhanbad - MUMBAI WOMAN REACHED DHANBAD

Woman reached Dhanbad to search for her boyfriend. कहते है प्यार न तो उम्र देखता है और ना ही कोई बंधन. कुछ ऐसी ही बंदिशों को तोड़ एक महिला अपना सबकुछ छोड़कर मुंबई से धनबाद पहुंच गयी. यहां पर उसने अपने प्रेमी के साथ मंदिर में शादी रचाई.

Mumbai woman reached Dhanbad to search for her boyfriend
धनबाद में मंदिर में प्रेमी-प्रेमिका की शादी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 28, 2024, 10:18 PM IST

धनबादः अपने प्रेमी को खोजने के लिए मायानगरी मुंबई से एक महिला धनबाद पहुंच गयी. जब वो प्रेमी के घर पहुंची तो घर में हंगामा खड़ा हो गया. काफी देर हाई वोल्टेज ड्रामा होने के बाद पुलिस और सामाजिक संगठन के हस्तक्षेप से सभी की रजामंदी से कालीमंडा के पास स्थित शिव मंदिर में दोनों ने एक-दूसरे को स्वीकार करते हुए शादी के बंधन में बंध गये.

धनबाद में मुंबई छोड़कर आई विवाहिता ने अपने प्रेमी संग शादी रचाई (ETV Bharat)

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कालीमंडा निवासी अभिषेक गुप्ता मुंबई में फिल्मों में बतौर डांसर काम करता है. वहां उसकी मुलाकात तीन बच्चों की मां बबिता ठाकुर से हुई. वह बबिता के बच्चे को डांस सिखाने लगता है. बबिता के बच्चे को डांस सिखाते-सिखाते दोनों की नजदीकियां बढ़ जाती हैं. दोनों एक दूसरे के साथ समय बिताने लगते हैं. इसी बीच अभिषेक मुंबई छोड़कर अपने घर धनबाद के कालीमंडा आ गया और अपना मोबाइल नंबर भी बदल लिया. जिसके कारण उन दोनों का संपर्क नहीं हो पाया.

इसी बीच प्रेमिका बबिता ठाकुर के द्वारा अपने प्रेमी से संपर्क न होने से परेशान रहने लगी. इसके बाद बबिता ठाकुर अपने प्रेमी अभिषेक गुप्ता की तलाश में अपने बच्चों को मुंबई छोड़कर प्रेमी के घर चली आई. जिसके बाद अभिषेक के घर पर काफी हंगामा हुआ. बबिता ने अपनी आपबीती स्थानीय पुलिस और लोगों से साझा की. यहां पर काफी लोगों द्वारा समझाने के बाद 22 वर्षीय अभिषेक गुप्ता ने महिला से शादी के लिए तैयार हो गया. जिसके बाद अभिषेक के घर के पास में ही स्थित शिव मंदिर में दोनों की शादी समाज के लोगों ने करा दी गया.

इस मामले को लेकर समाजसेवी रानी सिंह ने कहा कि पहले तो प्रेमी ने शादी से मना किया लेकिन पुलिस की मदद से और काफी समझाने के बाद उसने महिला से शादी के हामी भर दी. वहीं प्रेमी अभिषेक गुप्ता ने कहा कि एक साल से हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं. शादी से इनकार की कोई बात नहीं है शादी कर रही रहे थे.

इसे भी पढ़ें- फेसबुक पर युवक को चार बच्चों की मां से हुआ प्यार, महिला तो खोजता हुआ युवक पहुंच गया पलामू, जानिए फिर क्या हुआ

इसे भी पढ़ें- बिहार के बक्सर से लापता दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ बोकारो में बरामद, घर वालों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

इसे भी पढ़ें- Married Women Cheated A Youngster: दो बच्चों की मां ने युवक से किया शादी का वादा, ठग लिए चार लाख रुपये

धनबादः अपने प्रेमी को खोजने के लिए मायानगरी मुंबई से एक महिला धनबाद पहुंच गयी. जब वो प्रेमी के घर पहुंची तो घर में हंगामा खड़ा हो गया. काफी देर हाई वोल्टेज ड्रामा होने के बाद पुलिस और सामाजिक संगठन के हस्तक्षेप से सभी की रजामंदी से कालीमंडा के पास स्थित शिव मंदिर में दोनों ने एक-दूसरे को स्वीकार करते हुए शादी के बंधन में बंध गये.

धनबाद में मुंबई छोड़कर आई विवाहिता ने अपने प्रेमी संग शादी रचाई (ETV Bharat)

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कालीमंडा निवासी अभिषेक गुप्ता मुंबई में फिल्मों में बतौर डांसर काम करता है. वहां उसकी मुलाकात तीन बच्चों की मां बबिता ठाकुर से हुई. वह बबिता के बच्चे को डांस सिखाने लगता है. बबिता के बच्चे को डांस सिखाते-सिखाते दोनों की नजदीकियां बढ़ जाती हैं. दोनों एक दूसरे के साथ समय बिताने लगते हैं. इसी बीच अभिषेक मुंबई छोड़कर अपने घर धनबाद के कालीमंडा आ गया और अपना मोबाइल नंबर भी बदल लिया. जिसके कारण उन दोनों का संपर्क नहीं हो पाया.

इसी बीच प्रेमिका बबिता ठाकुर के द्वारा अपने प्रेमी से संपर्क न होने से परेशान रहने लगी. इसके बाद बबिता ठाकुर अपने प्रेमी अभिषेक गुप्ता की तलाश में अपने बच्चों को मुंबई छोड़कर प्रेमी के घर चली आई. जिसके बाद अभिषेक के घर पर काफी हंगामा हुआ. बबिता ने अपनी आपबीती स्थानीय पुलिस और लोगों से साझा की. यहां पर काफी लोगों द्वारा समझाने के बाद 22 वर्षीय अभिषेक गुप्ता ने महिला से शादी के लिए तैयार हो गया. जिसके बाद अभिषेक के घर के पास में ही स्थित शिव मंदिर में दोनों की शादी समाज के लोगों ने करा दी गया.

इस मामले को लेकर समाजसेवी रानी सिंह ने कहा कि पहले तो प्रेमी ने शादी से मना किया लेकिन पुलिस की मदद से और काफी समझाने के बाद उसने महिला से शादी के हामी भर दी. वहीं प्रेमी अभिषेक गुप्ता ने कहा कि एक साल से हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं. शादी से इनकार की कोई बात नहीं है शादी कर रही रहे थे.

इसे भी पढ़ें- फेसबुक पर युवक को चार बच्चों की मां से हुआ प्यार, महिला तो खोजता हुआ युवक पहुंच गया पलामू, जानिए फिर क्या हुआ

इसे भी पढ़ें- बिहार के बक्सर से लापता दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ बोकारो में बरामद, घर वालों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

इसे भी पढ़ें- Married Women Cheated A Youngster: दो बच्चों की मां ने युवक से किया शादी का वादा, ठग लिए चार लाख रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.