खंडवा। ओंकारेश्वर से दर्शन कर वापस घर लौट रहे मुंबई के तीर्थ यात्रियों की कार दुर्घटना का शिकार हो गई. कार के पेड़ से टकराने की वजह से एक ही परिवार के 7 लोग घायल हो गये. हादसे में एक बच्चे की मौत भी हो गई. घायलों का इलाज चल रहा है और सभी खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं.
7 माह के बच्चे की मौत
यह दर्दनाक हादसा दोपहर लगभग 12 बजे ओंकारेश्वर रोड पर मरटक्का और थापन गांव के बीच हुआ. ओंकारेश्वर से दर्शन करके श्रद्धालु वापस घर मुंबई जा रहे थे. कार की रफ्तार तेज थी, जिससे कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई. घटना की जानकारी मिलते ही मोरटक्का चौकी प्रभारी शिवराम जात मौके पर पहुंच गये और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. दुर्घटना में 7 लोग घायल हुए है. इसमें 7 माह के बच्चे की मौत हो गई. बाकी सभी के सिर, पैर और पीठ पर चोट आई है. घायलों का इलाज चल रहा है, सभी खतरे से बाहर हैं.
कार अनियंत्रित हो गई थी
गाड़ी चला रहे गणेश ठाकुर ने बताया कि "कार अचानक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकरा गई. गाड़ी के आगे की सीट पर मेरी पत्नी बीना ठाकुर और उसकी गोद में सात माह का बेटा कुणाल था. पेड़ से टकराने से कार का अगला हिस्सा दब गया. पिछली सीट पर मेरे साथी राम सिंह, मेरा बड़ा बेटा बिष्णु जिसकी उम्र 17 साल है और बेटी स्नेहा 10 साल और दूसरी बेटी खुशी जिसकी उम्र 7 साल है. सभी को चोटें आई हैं.