ETV Bharat / state

महाराष्ट्र से मुकुंदरा लाया जाएगा बाघ-बाघिन का जोड़ा, अभेड़ा से शावकों को भी छोड़ा जाएगा- वन मंत्री संजय शर्मा

कोटा दौरे पर आए वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में जल्द बाघ-बाघिन का जोड़ा लाया जाएगा. ये जोड़ा महाराष्ट्र से लाया जाएगा.

वन मंत्री संजय शर्मा
वन मंत्री संजय शर्मा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 27, 2024, 5:18 PM IST

Updated : Feb 27, 2024, 6:58 PM IST

वन मंत्री संजय शर्मा

कोटा. प्रदेश के वन मंत्री संजय शर्मा मंगलवार को कोटा दौरे पर आए. उन्होंने कोटा सिटी पार्क में साइंस सेंटर और प्रदेश के पहला डिजिटल प्लेनेटोरियम के शिलान्यास समारोह में भाग लिया. यहां पर मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला थे. इस कार्यक्रम के बाद संजय शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व को और आबाद किया जाएगा. इसके लिए महाराष्ट्र से बाघ और बाघिन का जोड़ा मंगवाया जा रहा है. लोकसभा स्पीकर ने भी इस संबंध में महाराष्ट्र के वन मंत्री से बात की है.

मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में मौजूद दो शावकों को जल्द ही मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में छोड़ा जाएगा. उन्हें पूरी तरह से वाइल्ड ही रखा गया है. वह पूरी तरह से फिट हैं और जंगल में खुला विचरण के लिए ही उन्हें छोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि करीब 2.5 साल में यह साइंस सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा. इस साइंस सेंटर में मॉडल्स और एक्सपेरिमेंट से खगोलीय घटनाओं को समझेंगे.

पढे़ं. जंगल से निकलकर त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर आई बाघिन टी 107 'सुल्ताना'

बिरला ने रखी इनोवेशन सेंटर बनवाने की मांग : डिजिटल प्लेनेटोरियम के शिलान्यास के साथ ही बिरला ने एक इनोवेशन सेंटर बनाने की भी वन मंत्री संजय शर्मा से कही. इस पर मंत्री शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित कर दिया कि यहां पर इनोवेशन सेंटर भी तैयार करवाया जाए, ताकि जो भी बच्चे साइंस सेंटर या डिजिटल प्लेनेटोरियम को देखने के लिए पहुंचेंगे उन्हें इनोवेशन सेंटर भी देखने को मिलेगा.

बस्तियों को स्वीकृति दिलाने की कोशिश : वन मंत्री ने कहा कि वन विभाग की जमीनों पर वर्षों से अतिक्रमण हो रहे हैं. कई जगह पर 40 सालों से अतिक्रमण हो रहे हैं. उन जगहों पर सड़कें बन गईं हैं, कॉलोनियां पूरी तरह से बस गईं हैं और आबादी सघन हो गई है. ऐसे में हम उनके नियमन की बात भी राज्य सरकार से कर रहे हैं. ऐसे में वन के लिए दूसरी जगह पर भूमि आवंटित करने की बात की जा रही है, लेकिन वर्तमान में जहां भी वन है और अतिक्रमण के प्रयास किया जा रहे हैं, उसे हम दूर कर रहे हैं.

पढ़ें. Mukundara Tiger Reserve : मुकुंदरा में शुल्क देने के बाद भी टाइगर दिखने की नहीं है गारंटी, केवल जंगल सफारी कर पाएंगे टूरिस्ट

अभेड़ा महल बायोलॉजिकल पार्क को भी मिलेगी गति : मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि आंवली रोजड़ी इलाके में वन विभाग की बाउंड्री गायब होने की शिकायत उन्हें मिली है. जांच करवाएंगे कि कौन इसके लिए दोषी है. अगर वन अधिकारी भी दोषी होंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. अभेड़ा महल बायोलॉजिकल पार्क के दूसरे चरण के संबंध में उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्यों को स्वीकृति दी जाएगी.

3D में देख पाएंगे खगोलीय घटना व तारामंडल : होटल कंट्री इन के नजदीक वाले एरिया में 5 एकड़ जमीन पर करीब 35 करोड़ रुपए की लागत से प्रदेश का पहला डिजिटल प्लेनेटोरियम बनेगा. इसमें विद्यार्थी 3डी रूप में खगोलीय घटनाओं और तारामंडल को ठीक से समझ सकेंगे. राज्य सरकार 20 करोड़ व केंद्र सरकार 15 करोड़ दे रही है. इसके तहत कई साइंस गैलरीज बनाई जाएंगी. नेचुरल रिसोर्सेज, माउंटेन, एनवायरनमेंट सहित कई गैलरीज यहां होंगी. इसके अलावा फन साइंस गैलरीज भी यहां पर होंगी. इसमें फिजिक्स, जूलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स के मॉडल रहेंगे. साइंस सेंटर में 100 मॉडल इनडोर व आउटडोर में रहेंगे. इस कार्यक्रम में विधायक संदीप शर्मा, कल्पना देवी कोटा साइंस सेंटर के इंचार्ज प्रतिभा श्रृंगी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

वन मंत्री संजय शर्मा

कोटा. प्रदेश के वन मंत्री संजय शर्मा मंगलवार को कोटा दौरे पर आए. उन्होंने कोटा सिटी पार्क में साइंस सेंटर और प्रदेश के पहला डिजिटल प्लेनेटोरियम के शिलान्यास समारोह में भाग लिया. यहां पर मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला थे. इस कार्यक्रम के बाद संजय शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व को और आबाद किया जाएगा. इसके लिए महाराष्ट्र से बाघ और बाघिन का जोड़ा मंगवाया जा रहा है. लोकसभा स्पीकर ने भी इस संबंध में महाराष्ट्र के वन मंत्री से बात की है.

मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में मौजूद दो शावकों को जल्द ही मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में छोड़ा जाएगा. उन्हें पूरी तरह से वाइल्ड ही रखा गया है. वह पूरी तरह से फिट हैं और जंगल में खुला विचरण के लिए ही उन्हें छोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि करीब 2.5 साल में यह साइंस सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा. इस साइंस सेंटर में मॉडल्स और एक्सपेरिमेंट से खगोलीय घटनाओं को समझेंगे.

पढे़ं. जंगल से निकलकर त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर आई बाघिन टी 107 'सुल्ताना'

बिरला ने रखी इनोवेशन सेंटर बनवाने की मांग : डिजिटल प्लेनेटोरियम के शिलान्यास के साथ ही बिरला ने एक इनोवेशन सेंटर बनाने की भी वन मंत्री संजय शर्मा से कही. इस पर मंत्री शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित कर दिया कि यहां पर इनोवेशन सेंटर भी तैयार करवाया जाए, ताकि जो भी बच्चे साइंस सेंटर या डिजिटल प्लेनेटोरियम को देखने के लिए पहुंचेंगे उन्हें इनोवेशन सेंटर भी देखने को मिलेगा.

बस्तियों को स्वीकृति दिलाने की कोशिश : वन मंत्री ने कहा कि वन विभाग की जमीनों पर वर्षों से अतिक्रमण हो रहे हैं. कई जगह पर 40 सालों से अतिक्रमण हो रहे हैं. उन जगहों पर सड़कें बन गईं हैं, कॉलोनियां पूरी तरह से बस गईं हैं और आबादी सघन हो गई है. ऐसे में हम उनके नियमन की बात भी राज्य सरकार से कर रहे हैं. ऐसे में वन के लिए दूसरी जगह पर भूमि आवंटित करने की बात की जा रही है, लेकिन वर्तमान में जहां भी वन है और अतिक्रमण के प्रयास किया जा रहे हैं, उसे हम दूर कर रहे हैं.

पढ़ें. Mukundara Tiger Reserve : मुकुंदरा में शुल्क देने के बाद भी टाइगर दिखने की नहीं है गारंटी, केवल जंगल सफारी कर पाएंगे टूरिस्ट

अभेड़ा महल बायोलॉजिकल पार्क को भी मिलेगी गति : मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि आंवली रोजड़ी इलाके में वन विभाग की बाउंड्री गायब होने की शिकायत उन्हें मिली है. जांच करवाएंगे कि कौन इसके लिए दोषी है. अगर वन अधिकारी भी दोषी होंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. अभेड़ा महल बायोलॉजिकल पार्क के दूसरे चरण के संबंध में उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्यों को स्वीकृति दी जाएगी.

3D में देख पाएंगे खगोलीय घटना व तारामंडल : होटल कंट्री इन के नजदीक वाले एरिया में 5 एकड़ जमीन पर करीब 35 करोड़ रुपए की लागत से प्रदेश का पहला डिजिटल प्लेनेटोरियम बनेगा. इसमें विद्यार्थी 3डी रूप में खगोलीय घटनाओं और तारामंडल को ठीक से समझ सकेंगे. राज्य सरकार 20 करोड़ व केंद्र सरकार 15 करोड़ दे रही है. इसके तहत कई साइंस गैलरीज बनाई जाएंगी. नेचुरल रिसोर्सेज, माउंटेन, एनवायरनमेंट सहित कई गैलरीज यहां होंगी. इसके अलावा फन साइंस गैलरीज भी यहां पर होंगी. इसमें फिजिक्स, जूलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स के मॉडल रहेंगे. साइंस सेंटर में 100 मॉडल इनडोर व आउटडोर में रहेंगे. इस कार्यक्रम में विधायक संदीप शर्मा, कल्पना देवी कोटा साइंस सेंटर के इंचार्ज प्रतिभा श्रृंगी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

Last Updated : Feb 27, 2024, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.