आजमगढ़ : यूपी में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गों की करोड़ों की अवैध संपत्ति पर जमकर बुलडोजर चला. इसके तहत जिले के मेहंनाजपुर थाने की पुलिस और बाराबंकी पुलिस की संयुक्त टीम ने प्रदेश स्तर के चिन्हित माफिया IS-191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी के सहयोगी व जनपद स्थित माफिया हिस्ट्रीशीटर की बाराबंकी की संपत्ति को कुर्क किया है.
पुलिस के मुताबिक, जनपद में माफिया व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रदेश के चिन्हित IS-191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी के सहयोगी व जनपद स्तर पर चिन्हित माफिया हिस्ट्रीशीटर शाहजमां उर्फ नैयर निवासी मोहम्मदपुर फेटी थाना बरदह आजगमढ़ की जनपद बाराबंकी में स्थित लगभग आधा हेक्टेयर की भूमि कुर्क की गई. पुलिस के मुताबिक, कुल तीन भूखंडों को 14 (1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी आजमगढ़ से आदेश प्राप्त कर 4 फरवरी को थाना प्रभारी मेंहनाजपुर द्वारा बाराबंकी पुलिस के सहयोग से कुर्क किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, तीन दिन के अंदर मुख्तार अंसारी के सहयोगियों की जनपद लखनऊ व बाराबंकी में स्थित कुल 1.5 हेक्टेयर की चार भूखंडों की धारा 14 (1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत संपत्ति कुर्क की गई है. कुर्क की गई कुल भूखंडों का सर्किल रेट करीब एक करोड़ 52 लाख रुपये है. साथ ही मार्केट वैल्यू लगभग करीब चार करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके साथ ही इनके द्वारा अपराध से अर्जित अन्य सम्पत्तियों की जानकारी की जा रही है. संगठित अपराध एवं माफिया तत्वों की अपराध से अर्जित सम्पत्ति को कुर्क कर कमर तोड़ने की कार्रवाई अभियान के तौर पर जनपद आजमगढ़ पुलिस द्वारा अनवरत जारी रहेगी.
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि आजमगढ़ में माफिया तत्व व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रदेश स्तर के चिन्हित माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगी व जनपद स्तर के चिन्हित माफिया हिस्ट्रीशीटर शाहजमां उर्फ नैयर की बाराबंकी में स्थित लगभग आधा हेक्टेयर की कुल तीन भूखंडों को कुर्क किया गया है.
यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को नहीं मिली राहत, निगरानी याचिका खारिज
यह भी पढ़ें : बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी सिराज इकबाल का अवैध अस्पताल LDA ने तोड़ा