गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के माधोपुर थाना क्षेत्र के कहला नहर के समीप वाहन जांच के दौरान स्कॉर्पियो सवार कुछ लोग पुलिस से उलझ गए. आरोप है कि स्कार्पियो सवार लोगों ने पुलिस को गाड़ी से कुचलकर मार डालने की धमकी दी. वहीं, स्कॉर्पियो सवार और पुलिस कर्मी के उलझने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है.
वाहन जांच की जा रही थी: बताया जा रहा कि माधोपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की कुछ बदमाश अपराध की योजना बनाकर गंडक नहर रास्ते से कहला के तरफ जाने वाले हैं. प्राप्त सूचना के अधार पर आवशयक कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष विनती विनायक ने एक टीम बनाकर कुछ पुलिस कर्मियों के साथ विशेष छापेमारी के लिए निकली. इस दौरान नेवरी पुल के पास वाहन जांच की जा रही थी.
तेज रफ्तार में आ रही थी कार: थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान नेवरी पुल के तरफ एक चार पहिया वाहन बहुत तेजी से आते दिखाई दी. गाड़ी पर राजनितिक पार्टी का लोगो लगा हुआ था, जिसे सशत्र बल के द्वारा इशारा से रुकने को कहा गया और गाड़ी जांच कराने को कहा गया. लेकिन वाहन पर सवार लोग धमकाने लगे और कहा कि पहचानते नहीं हो कि हम कौन हैं. हम मांझागढ़ थाना के मुखिया और जिला परिषद हैं. तुम्हारा हिम्मत कैसे हो गया मेरा गाड़ी रुकवा देने का.
कार लेकर फरार हुए सभी: थानाध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपियों द्वारा बदतमीजी करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया गया. साथ ही वर्दी उतरवाकर गाड़ी से कुचलने की धमकी दी गई. साथ ही कहा कि तुम गाड़ी के आगे आकर दिखाओ तुम्हारा सब हथियार रखा का रखा रह जायेगा. इसके अलावा मुखिया और जिला परिषद के आदेश पर ड्राईवर ने गाड़ी चालू कर जान मारने के नियत से दो सिपाहियों को कुचने का प्रयास भी किया. लेकिन दोनों सिपाही किसी तरह आपनी जान बचाते हुए पीछे हट गए, जिसके बाद गाड़ी ड्राईवर स्कॉर्पियो सहित फरार हो गए.
किसी ने बना ली वीडियो: वहीं, इस पूरे मामले का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. इस संदर्भ में सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि एक वीडियो प्राप्त हुआ हैं, जिसमें थानाध्यक्ष से साफापुर पंचायत के मुखिया द्वारा गलत लहजे में बात किया जा रहा है. इस मामले में चार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़े- बेतिया में पोल लगाने के विवाद में पूर्व मुखिया ने की मारपीट, खेत मालिक की मौत