पटनाः VIP प्रमुख मुकेश साहनी रविवार को दिल्ली रवाना हुए है. खबर है कि दिल्ली में उनकी मुलाकात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से होगी. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए मुकेश साहनी ने कहा कि जो निषाद समाज को आरक्षण देगा हम उसके साथ रहेंगे. मुकेश साहनी लगातार निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के तहत आवाज बुलंद कर रहे हैं.
'बिहार में वीआईपी मजबूत': मुकेश साहनी ने साफ-साफ कहा कि बिहार में हमारी पार्टी है. हमने कई चुनाव लड़ा है. पिछले बार भी उपचुनाव में हमारे पार्टी के उम्मीदवार ने चुनाव लड़ा था और हमने अपनी ताकत दिखाई थी. कहा कि बोचहा में उपचुनाव हुआ या कुढ़नी में हमारी पार्टी के उम्मीदवार को अच्छे वोट मिले थे. बिहार में हमारी पार्टी का अपना अस्तित्व है. एक-एक वोट जिन्हें जरूरी है जो चाहते हैं की मजबूती से वह चुनाव जीते निश्चित तौर पर वह वीआईपी पार्टी को अपने साथ लेंगे.
"जिस तरह से कई राज्यों में निषाद समाज को आरक्षण दिया जाता है वैसा ही आरक्षण बिहार में भी मिले. इसकी लड़ाई हम लड़ रहे हैं. जो साथ देंगे उनके साथ हमारा गठबंधन होगा. हम यह नहीं कह रहे हैं कि यह मांग तुरंत पूरा हो लेकिन इस मांग को लेकर कोई भी गठबंधन आश्वासन देगा तो हम उसका साथ इस लोकसभा चुनाव में देने का काम करेंगे." -मुकेश साहनी, वीआईपी प्रमुख
एनडीए में सीट शेयरिंग जल्दः मीडिया ने जब सवाल किया गया कि क्या आपकी मुलाकात बीजेपी के बड़े नेताओं से होगी. इसको लेकर उन्होंने चुप्पी साध ली है, लेकिन खबर यह है कि रविवार को मुकेश साहनी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह से भी उनकी मुलाकात होनी है. एनडीए में बहुत जल्द ही सीट शेयरिंग होगा. ऐसे समय में मुकेश साहनी का दिल्ली जाने का मतलब है कि BJP से बात बन सकती है.