पटना: बिहार में पहले चरण के मतदान में पिछले साल की तुलना में वोटिंग प्रतिशत में कमी आई है, जिसको लेकर विपक्ष हमलावर है. VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि भाजपा की हवा निकल चुकी है. जनता भाजपा से त्रस्त है, इसलिए वोट ना देकर सरकार गिराना चाहती है.
'एनडीए को नहीं पसंद कर रही जनता': मुकेश सहनी ने कहा कि भाजपा के लोग खुद कह रहे हैं, कि पीएम मोदी के चक्कर में नहीं रहिए, अपना काम खुद करिए. मुकेश सहनी ने दावा किया कि पहले चरण में लोकसभा की चार सीटों पर बिहार की जनता ने महागठबंधन के पक्ष में वोटिंग करने का काम किया है. बिहार में साफ हो गया है कि लोग एनडीए गठबंधन को पसंद नहीं कर रहे हैं, जिस वजह से उनके वोटर बूथ तक नहीं पहुंचें.
"जनता फिर से भाजपा की सरकार नहीं बनाना चाहती है. सरकार गिराने के लिए उन्होंने कम वोटिंग की है. वोटिंग प्रतिशत कम होते ही भाजपा के लोग निराश हो गए हैं. मतदान के प्रति लोगों का रुझान कम दिखने का मतलब ही है कि सत्ता पक्ष के लोगों से जनता नाखुश हैं क्योंकि उन्होंने काम नहीं किया है."- मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख
बिहार में जीत का किया दावा: वहीं मुकेश सहनी ने बिहार में प्रचंड जीत का दावा करते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है. सभी लोग मजबूती के साथ चुनावी मैदान में हैं, राहुल गांधी का भी बिहार द्वारा शुरू हो गया है. जिस तरह से लोगों का समर्थन बिहार में महागठबंधन को मिल रहा है, उससे स्पष्ट हो गया है कि बिहार में ज्यादा से ज्यादा सीट महागठबंधन के उम्मीदवार जीतेंगे.
बिहार में वोटिंग प्रतिशत में आई कमी: बता दें कि पहले चरण में 21 राज्यों में 102 सीटों पर मतदान हुए, जिसमें सबसे कम वोटिंग बिहार की 4 सीटों पर हुई. इसका औसत आंकड़ा 48.24 प्रतिशत है. कम मतदान होने से दोनों दलों की टेंशन बढ़ गई है. हालांकि विपक्ष एनडीए पर हमलावर है. बीते दिनों तेजस्वी यादव ने भी बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा था कि 𝟐𝟎𝟐𝟒 में 𝟒𝟎𝟎 पार वाली भाजपाई फिल्म पहले चरण में ही सुपर फ्लॉप हो गयी है.
ये भी पढ़ें: बिहार में 2019 के मुकाबले 5.24% मतदान कम, बोले निर्वाचन पदाधिकारी- 'लू के चलते कम हुआ वोट' - Lok Sabha Election 2024
ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस LIVE, पहले चरण में 4 सीटों पर मतदान संपन्न - Bihar Lok Sabha Polling Percentage
ये भी पढ़ें: '400 पार के बीजेपी के दावों की बिहार ने निकाली हवा, पहले दिन ही भाजपाई फिल्म सुपर फ्लॉप' - Lok Sabha Election 2024