झालावाड़. लोकसभा सीट झालावाड़-बारां से लगातार पांचवीं बार जीत हासिल कर लोकसभा सदस्य की शपथ लेने के बाद सांसद दुष्यंत सिंह पहली बार झालावाड़ पहुंचे. इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी झालावाड़ दौरे पर पहुंचीं. दोनों के डाक बंगले पहुंचने पर भाजपा जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. यहां से सांसद दुष्यंत सिंह मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र में जीत के बाद धन्यवाद यात्रा के लिए निकले, जहां पहुंचकर उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन का लोकसभा में भारी मतों से जीत दर्ज करवाने के लिए धन्यवाद दिया. इधर, वसुंधरा राजे ने भी गुरुवार को झालावाड़ शहर का दौरा किया और शहर के हालात जाने. इस दौरान राजे कार्यकर्ताओं और आम लोगों से भी मिलीं.
पूर्व सीएम को अपने बीच पाकर शहर में आमजन भी काफी उत्साहित नजर आए. इस दौरान पूर्व सीएम के साथ जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौर और पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर भी मौजूद रहीं. वहीं शहर के दौरे पर निकलने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने डाक बंगले में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और झालावाड़ जिले को लेकर क्षेत्र की जनता द्वारा मिले फीडबैक के आधार पर एसपी व डीएम सहित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए. इसके बाद पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने झालावाड़ शहर में लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत को लेकर क्षेत्र की जनता का आभार जताया.
इसे भी पढ़ें : वसुंधरा राजे के करीबी यूनुस खान का बयान, कहा- सीएम भजनलाल भले आदमी, पता नहीं कौन गलत बयानबाजी करवा रहा - Yunus Khan reaction
बता दें कि वसुंधरा राजे व सांसद दुष्यंत सिंह शुक्रवार को भी झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे, जिसकी शुरुआत सुबह मंगलनाथ की डूंगरी पर पौधारोपण के साथ की जाएगी. इसके बाद राजे और सांसद दुष्यंत झालरापाटन शहर पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद शहर के लोगों को रोड शो के माध्यम से चुनाव में मिली जीत पर धन्यवाद देंगे. इधर राजे और सांसद दुष्यंत के डाक बंगला पहुंचते ही क्षेत्रीय विधायक गोविंद रानीपुरिया, कालूराम मेघवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय जैन, पूर्व विधायक नरेंद्र नागर, पुलिस अधीक्षक व जिला कलेक्टर ने भी स्वागत किया.