भोपाल/उज्जैन। मध्यप्रदेश में अप्रैल माह में पड़ी भीषण गर्मी से लोग परेशान हो गए. मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश की राजधानी भोपाल के साथ ही शाजापुर, बड़वानी, इंदौर व उज्जैन सहित कई जिलों में बारिश की संभावना है. भोपाल के सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन का कहना है "इस माह के अंतिम सप्ताह में बारिश व आंधी का दौर चलता रहेगा."
कल भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
गौरतलब है कि प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को मौसम बदला रहा. कई जगहों पर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार रतलाम, झाबुआ, धार और राजगढ़ में बारिश दर्ज की गई. प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले 5 दिन बारिश हो रही है. मौसम में ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण है. मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार 27अप्रैल को भी ग्वालियर के साथ ही मालवा के नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा में बारिश होगी. साथ ही राजगढ़, शाजापुर, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा और सागर में बारिश की संभावना है.
मालवा क्षेत्र के साथ ही कई जिलों में बारिश
बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. उज्जैन के साथ ही जिले के कई हिस्सों में गुरुवार बारिश हुई. शुक्रवार सुबह भी बारिश दर्ज की गई. बारिश से पहले आंधी चलने से लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा. आमतौर पर उज्जैन में इतनी गर्मी नहीं पड़ती लेकिन इस साल यहां भी भीषण गर्मी से लोग परेशान हो गए. दोपहर में लोग घर में दुबके रहे. लेकिन गुरुवार शाम को अचानक मौसम ने करवट ली और तेज बारिश हुई. बारिश से पारा काफी गिर गया और मौसम सुहावना हो गया. मौसम का लुत्फ लेने के लिए लोग घरों से निकल पड़े. उज्जैन जिले के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह बारिश हुई.
ALSO READ: अब बरसेगी राहत की बारिश, एमपी के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट एमपी में बारिश-ओलावृष्टि से नुकसान, फसलों का सर्वे जारी, कृषि मंत्री कंषाना ने दिया किसानों को भरोसा |
शादी के आयोजन में आंधी से नुकसान
शुक्रवार सुबह उज्जैन सहित आसपास के तहसील क्षेत्रों में भी बारिश हुई. इससे मौसम में ठंडक घुल गई. बारिश के साथ ही कई जगहों पर आंधी भी चली. इससे शादी ब्याह में व्यवधान पड़ा. मैरिज हॉल परिसर में आंधी से नुकसान हुआ है. शादी के लिए लगाए गए टेंट व तंबू आंधी में उखड़ गए. इस दौरान आसमान में बिजली कड़कती रही.