भोपाल। पिछले 24 घंटे में एमपी के 24 जिलों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई है. वहीं, सबसे गर्म शहर गुना रहा. यहां पारा 44 डिग्री पार हो गया. सबसे अधिक वर्षा देवास जिले के बागली में दर्ज की गई है. जबकि, छिंदवाड़ा जिले में 18.6 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है. आगामी चार दिनों तक मौसम में यह बदलाव होता रहेगा.
इन जिलों में तूफान के साथ हुई वर्षा
भोपाल, विदिशा, रतलाम, आगर, निवाड़ी, दमोह, टीकमगढ़, शहडोल, अनुपपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, इंदौर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बालाघाट, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी, अशोक नगर, गुना में आंधी-तूफान के साथ बारिश दर्ज की गई है. यह सिलसिला 14 मई तक जारी रहने के आसार हैं.
पूर्वी और उत्तर-पश्चिम एमपी में छाए रहेंगे बादल
मौसम विज्ञानियों ने बताया कि एक साइक्लोन सर्कुलेशन ईस्ट एमपी के ऊपर बना हुआ है. वहां से ट्रफ लाइन पूर्व की ओर मुड़ रही है. पश्चिमी विक्षोभ भी आने वाले हैं. आज रात या कल से उसका असर भी मौसम में दिखाई देगा जिससे ईस्ट और नार्थ वेस्ट एमपी में बादल छाए रहेंगे. यहां आंधी-तूफान की संभावना भी है. वहीं, साउथ-वेस्ट साइड में भी बादल छाए रहने और आंधी-तूफान की संभावना जताई जा रही है.
इन जिलों में तापमान रहा न्यूनतम
बीते 24 घंटे में पांच जिलों में सबसे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. इनमें नर्मदापुरम के पचमढ़ी में 20.8 सेंटीग्रेड, शाजापुर के गिरवर में 22.4, रीवा में 22.5, मंडला और बालाघाट में 22.6 और छिंदवाड़ा में 23.5 सेंटीग्रेड तापमान दर्ज किया गया है.
गुना में 44 डिग्री के पार पहुंचा पारा
एमपी में गुना सहित पांच जिलों में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया है. इनमें गुना में 44.4, दतिया में 43.2, छतरपुर के बिजावर में 43.1, शिवपुरी और सीहोर में 43 और अशोकनगर के आंवरी में 42.9 सेंटीग्रेड तापमान दर्ज किया गया है.
इन जिलों में बिजली गिरने के साथ आंधी-तूफान का अलर्ट
आगामी 24 घंटों में भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, ,खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, उज्जैन, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कला, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मउगंज, सतना, अनुपपुर, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिले में आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है.
यहां पढ़ें... मई में टूटेगा मध्य प्रदेश में बारिश का रिकॉर्ड, अगले 5 दिन आंधी-तूफान और भारी बारिश का फ्रेश अलर्ट |
इन जिलों में हो सकती है ओलावृष्टि
मौसम विभाग ने 11 और 12 मई को रायसेन, सीहोर, बैतूल, खरगोन, बड़वानी, धार, रतलाम, शाजापुर, आगर मालवा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्ना जिले में ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की गई है. इस दौरान इन जिलों में 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी.