ETV Bharat / state

MP में ठंड और बारिश का डबल अटैक, प्रदेश में कई जिलों में बरसे बदरा, तापमान में आई गिरावट - mp winter season

MP Weather Report: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश की शुरुआत हो चुकी है. कई जिलों में ओलावृष्टि भी देखी जा रही है, जिसने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें ला दी हैं. जानिये मौसम का हाल-

MP Weather Report
MP में ठंड और बारिश का डबल अटैक
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 11, 2024, 3:28 PM IST

Updated : Feb 11, 2024, 3:40 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार तेज ठंड के साथ बारिश का दौर शुरू होने साथ साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिली है. जिसके कारण दिन और रात दोनों के तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है. हवाओं का रूख बदलने की वजह से भी प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में आज सुबह अचानक से मौसम में आए बदलाव और प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र कटनी, शहडोल और जबलपुर संभाग में हुई बारिश और ओलावृष्टि की वजह से तापमान में और अधिक गिरावट आने की संभावना है.

बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी

प्रदेश मौसम विभाग के वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि ''मौसम में अभी गुजरात के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ था और एक और अन्य टर्फ लाइन जो की अरब सागर से महाराष्ट्र की ओर आ रही थी. इसके अलावा मौसम को बंगाल की खाड़ी से नमी भी मिल रही थी और यह टर्फ लाइन आगे बड़ी है जिसकी वजह से पूर्वी मध्य प्रदेश के जबलपुर में बारिश दर्ज की गई है. जबलपुर में 10.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है और यह टर्फ लाइन अभी और आगे बढ़ेगी. जिससे प्रदेश में और भी जगह बादलों के छाने के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है.''

Also Read:

14 फरवरी तक होगी बारिश

प्रदेश में बने इस समय वेदर सिस्टम की वजह से तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है. मध्य प्रदेश के दतिया में सबसे कम पांच डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. दतिया में शीतलहर भी दर्ज की गई है अभी आने वाले दिनों की बात की जाए तो 14 फरवरी तक अभी बारिश की गतिविधियां पूरे प्रदेश में देखने को मिल सकती हैं. यह टर्फ लाइन जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, वैसे-वैसे प्रदेश में बारिश दर्ज की जाएगी. प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही कई जगह पर बिजली गिरने एवं बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. अभी सबसे ज्यादा जबलपुर, शहडोल, कटनी प्रभावित हुए हैं.

भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार तेज ठंड के साथ बारिश का दौर शुरू होने साथ साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिली है. जिसके कारण दिन और रात दोनों के तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है. हवाओं का रूख बदलने की वजह से भी प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में आज सुबह अचानक से मौसम में आए बदलाव और प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र कटनी, शहडोल और जबलपुर संभाग में हुई बारिश और ओलावृष्टि की वजह से तापमान में और अधिक गिरावट आने की संभावना है.

बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी

प्रदेश मौसम विभाग के वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि ''मौसम में अभी गुजरात के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ था और एक और अन्य टर्फ लाइन जो की अरब सागर से महाराष्ट्र की ओर आ रही थी. इसके अलावा मौसम को बंगाल की खाड़ी से नमी भी मिल रही थी और यह टर्फ लाइन आगे बड़ी है जिसकी वजह से पूर्वी मध्य प्रदेश के जबलपुर में बारिश दर्ज की गई है. जबलपुर में 10.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है और यह टर्फ लाइन अभी और आगे बढ़ेगी. जिससे प्रदेश में और भी जगह बादलों के छाने के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है.''

Also Read:

14 फरवरी तक होगी बारिश

प्रदेश में बने इस समय वेदर सिस्टम की वजह से तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है. मध्य प्रदेश के दतिया में सबसे कम पांच डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. दतिया में शीतलहर भी दर्ज की गई है अभी आने वाले दिनों की बात की जाए तो 14 फरवरी तक अभी बारिश की गतिविधियां पूरे प्रदेश में देखने को मिल सकती हैं. यह टर्फ लाइन जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, वैसे-वैसे प्रदेश में बारिश दर्ज की जाएगी. प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही कई जगह पर बिजली गिरने एवं बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. अभी सबसे ज्यादा जबलपुर, शहडोल, कटनी प्रभावित हुए हैं.

Last Updated : Feb 11, 2024, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.