ETV Bharat / state

मुरैना लोकसभा सीट में करीब 7 सौ संवेदनशील केंद्र, जेसीबी तैनात, गड़बड़ी करने वालों के घर तुरंत टूटेंगे - voting morena loksabha seat - VOTING MORENA LOKSABHA SEAT

मुरैना लोकसभा सीट पर तीसरे चरण के तहत कल मंगलवार को वोटिंग होगी. सोमवार को भीषण गर्मी में सामग्री लेकर टीमें रवाना हो गईं. कुल 694 क्रिटिकल मतदान केंद्र चिह्नित किये गए हैं. यहां पर पैरा मिलिट्री फ़ोर्स के साथ-साथ जेसीबी तैनात की गई है. अगर किसी ने भी चुनाव में बाधा पहुंचाई तो तत्काल उसके घर पर बुलडोजर चलाया जाएगा.

VOTING MORENA LOKSABHA SEAT
मुरैना लोकसभा सीट पर तीसरे चरण के तहत मतदान की तैयारियां (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 5:52 PM IST

मुरैना लोकसभा सीट में करीब 7 सौ संवेदनशील केंद्र जेसीबी तैनात (ETV BHARAT)

मुरैना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित अष्ठाना और एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि मतदान की सभी तैयारियां पर पूर्ण कर ली गई हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के लिए 5 हजार जवान तैनात किए गए हैं. सामान्य मतदान केंद्रों के साथ ही क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए पैरा मिलिट्री फ़ोर्स लगया जाएगा. सबसे अधिक सुरक्षा क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर रहेगी. पूरे लोकसभा क्षेत्र में 694 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं. यहां पर सीसीटीली कैमरे लगाए गए हैं. इसके साथ ही पैरा मिलिट्री फ़ोर्स के जवान तथा जेसीबी भी तैनात की गई है.

VOTING MORENA LOKSABHA SEAT
वोटिंग के लिए मतदान कर्मी रवाना (ETV BHARAT)
VOTING MORENA LOKSABHA SEAT
मतदान सामग्री वितरण का निरीक्षण करते कलेक्टर व एसपी (ETV BHARAT)

जिला प्रशासन ने मोबाइल नंबर किए जारी

अगर कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उसके लिए पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर द्वारा मोबाइल नंबर 7049101040, 07532-233700, 233701,233702 जारी किए गए हैं. कोई भी व्यक्ति इन नंबरों पर फोन कर तुरत सूचना दे सकता है. वहीं प्रचार प्रसार थमने के बाद बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. इसके लिए जिले की सीमाओं पर भी चेकिंग की जा रही है. बता दें कि मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान होना है. जिसमें मध्यप्रदेश की 09 सीटें शामिल हैं. जिलेभर के सभी मतदान केन्द्रों पर सोमवार शाम तक मतदान दल पहुंच जाएंगे. बता दें कि गर्मी के मौसम को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने कई तरह की व्यवस्थाए की हैं.

VOTING MORENA LOKSABHA SEAT
संवेदनशील मतदान केंद्रों पर जेसीबी रवाना (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

मुरैना लोकसभा सीट पर दो पूर्व विधायकों के बीच घमासान, हार-जीत में बीएसपी फैक्टर होगा अहम

अक्षय कांति बम ने क्यों छोड़ी कांग्रेस, पहली बार किया बड़ा खुलासा, जीतू पटवारी पर लगाए आरोप

ई-रिक्शा चालक यूनियन की घोषणा

वोटिंग के लिए ई-रिक्शा चालक यूनियन ने फैसला किया है कि पूरे जिले में बुजुर्ग, दिव्यांगजन और गर्भवती महिलाओं को मतदान के दिन निःशुल्क यात्रा कराएंगे. उंगली पर निशान दिखाने पर उनको वापस उनके घर तक भी छोड़ कर आएंगे. आंकड़ों के अनुसार मुरैना लोकसभा सीट में 20 लाख 4 हजार 688 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पूरे लोकसभा क्षेत्र में कुल 1705 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. इनमें से 694 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं. नॉर्मल मतदान केंद्रों के अलावा संवेदनशील मतदान केंद्रों पर उपद्रवियों से निपटने के लिए विशेष इतजाम किये गए हैं. इसके लिए 18 फ्लाइंग टीम बनाई गई हैं.

मुरैना लोकसभा सीट में करीब 7 सौ संवेदनशील केंद्र जेसीबी तैनात (ETV BHARAT)

मुरैना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित अष्ठाना और एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि मतदान की सभी तैयारियां पर पूर्ण कर ली गई हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के लिए 5 हजार जवान तैनात किए गए हैं. सामान्य मतदान केंद्रों के साथ ही क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए पैरा मिलिट्री फ़ोर्स लगया जाएगा. सबसे अधिक सुरक्षा क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर रहेगी. पूरे लोकसभा क्षेत्र में 694 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं. यहां पर सीसीटीली कैमरे लगाए गए हैं. इसके साथ ही पैरा मिलिट्री फ़ोर्स के जवान तथा जेसीबी भी तैनात की गई है.

VOTING MORENA LOKSABHA SEAT
वोटिंग के लिए मतदान कर्मी रवाना (ETV BHARAT)
VOTING MORENA LOKSABHA SEAT
मतदान सामग्री वितरण का निरीक्षण करते कलेक्टर व एसपी (ETV BHARAT)

जिला प्रशासन ने मोबाइल नंबर किए जारी

अगर कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उसके लिए पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर द्वारा मोबाइल नंबर 7049101040, 07532-233700, 233701,233702 जारी किए गए हैं. कोई भी व्यक्ति इन नंबरों पर फोन कर तुरत सूचना दे सकता है. वहीं प्रचार प्रसार थमने के बाद बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. इसके लिए जिले की सीमाओं पर भी चेकिंग की जा रही है. बता दें कि मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान होना है. जिसमें मध्यप्रदेश की 09 सीटें शामिल हैं. जिलेभर के सभी मतदान केन्द्रों पर सोमवार शाम तक मतदान दल पहुंच जाएंगे. बता दें कि गर्मी के मौसम को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने कई तरह की व्यवस्थाए की हैं.

VOTING MORENA LOKSABHA SEAT
संवेदनशील मतदान केंद्रों पर जेसीबी रवाना (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

मुरैना लोकसभा सीट पर दो पूर्व विधायकों के बीच घमासान, हार-जीत में बीएसपी फैक्टर होगा अहम

अक्षय कांति बम ने क्यों छोड़ी कांग्रेस, पहली बार किया बड़ा खुलासा, जीतू पटवारी पर लगाए आरोप

ई-रिक्शा चालक यूनियन की घोषणा

वोटिंग के लिए ई-रिक्शा चालक यूनियन ने फैसला किया है कि पूरे जिले में बुजुर्ग, दिव्यांगजन और गर्भवती महिलाओं को मतदान के दिन निःशुल्क यात्रा कराएंगे. उंगली पर निशान दिखाने पर उनको वापस उनके घर तक भी छोड़ कर आएंगे. आंकड़ों के अनुसार मुरैना लोकसभा सीट में 20 लाख 4 हजार 688 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पूरे लोकसभा क्षेत्र में कुल 1705 मतदान केंद्र बनाये गए हैं. इनमें से 694 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं. नॉर्मल मतदान केंद्रों के अलावा संवेदनशील मतदान केंद्रों पर उपद्रवियों से निपटने के लिए विशेष इतजाम किये गए हैं. इसके लिए 18 फ्लाइंग टीम बनाई गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.