ETV Bharat / state

टिकट कटने से नाराज नहीं हैं सांसद सुनील सोरेन, कहा- चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए करूंगा काम - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Sunil Soren, Sita Soren. सांसद सुनील सोरेन दुमका लोकसभा सीट से टिकट कटने से नाराज नहीं हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि कोई नाराजगी नहीं है, पार्टी का फैसला सर्वोपरि है. कुछ दिनों से उनकी नाराजगी की खबर मीडिया में चल रही थी.

MP Sunil Soren is not angry with BJP
MP Sunil Soren is not angry with BJP
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 3, 2024, 10:14 PM IST

दुमका: रांची में कल मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में एनडीए की बैठक हुई थी. इस बैठक में दुमका से वर्तमान सांसद सुनील सोरेन नहीं पहुंचे थे. जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह टिकट कटने से नाराज चल रहे हैं. नाराजगी को लेकर सुनील सोरेन ने सफाई दी है और कहा है कि जो भी बीजेपी के कैंडिडेट हैं उन्हें जीत दिलाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे.


सुनील सोरेन को नहीं है नाराज़गी

आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का टिकट गंवाने वाले दुमका सांसद सुनील सोरेन को किसी बात की नाराजगी नहीं है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने जानकारी दी कि निजी व्यस्तता की वजह से वे एनडीए की बैठक में रांची नहीं जा सके. सुनील सोरेन ने कहा कि भाजपा के लिए मैं और मेरे समर्थक काम करेंगे.

हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि झारखंड भाजपा प्रदेश कमेटी ने उन्हें राजमहल क्षेत्र के राजमहल विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया है. जहां पर वे विशेष फोकस करेंगे. सुनील सोरेन ने कहा की पार्टी ने जो निर्णय लिया है, उसके लिए उन्हें किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं है. वह पूरी शिद्दत से लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने की दिशा में काम करेंगे.

क्या कहते हैं भाजपा जिलाध्यक्ष

भाजपा का टिकट कटने के बाद सांसद सुनील सोरेन लोकसभा चुनाव में कितना एक्टिव रहेंगे, इस संबंध में पूछे जाने पर के भाजपा के दुमका जिलाध्यक्ष गौरव कांत कहते हैं कि हमारी पार्टी में कहीं कोई गुटबाजी नहीं है. पार्टी ने जिसका भी टिकट तय कर दिया है, हम सभी मिलकर उन्हें जिताने में एड़ी चोटी एक कर देंगे. इसमें सांसद सुनील सोरेन भी शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि सीता सोरेन जो दुमका लोकसभा की प्रत्याशी हैं, वह गुरुवार को भाजपा के चुनावी कार्यालय में पहुंचेंगी. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा. इस दौरान जिला और मण्डल स्तर के सभी पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ एक परिचय सत्र का भी आयोजन किया जाएगा. चुनाव की तैयारी की समीक्षा की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

टिकट कटने के बाद सुनील सोरेन का बयान, राष्ट्रीय नेतृत्व का निर्णय हृदय से स्वीकार, सच्चे सिपाही के तौर पर करता रहूंगा काम - Dumka MP Sunil Soren reaction

दुमका से बीजेपी की टिकट पर सीता लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, तीन बार बन चुकी हैं विधायक, जानिए कैसा रहा है इनका राजनीतिक सफर - Dumka Lok Sabha Seat

संथाल की तीनों लोकसभा सीट जीतने के लिए भाजपा हुई एक्टिव, संघ और अन्य सहयोगी संगठनों के साथ बैठक

दुमका: रांची में कल मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में एनडीए की बैठक हुई थी. इस बैठक में दुमका से वर्तमान सांसद सुनील सोरेन नहीं पहुंचे थे. जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह टिकट कटने से नाराज चल रहे हैं. नाराजगी को लेकर सुनील सोरेन ने सफाई दी है और कहा है कि जो भी बीजेपी के कैंडिडेट हैं उन्हें जीत दिलाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे.


सुनील सोरेन को नहीं है नाराज़गी

आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का टिकट गंवाने वाले दुमका सांसद सुनील सोरेन को किसी बात की नाराजगी नहीं है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने जानकारी दी कि निजी व्यस्तता की वजह से वे एनडीए की बैठक में रांची नहीं जा सके. सुनील सोरेन ने कहा कि भाजपा के लिए मैं और मेरे समर्थक काम करेंगे.

हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि झारखंड भाजपा प्रदेश कमेटी ने उन्हें राजमहल क्षेत्र के राजमहल विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया है. जहां पर वे विशेष फोकस करेंगे. सुनील सोरेन ने कहा की पार्टी ने जो निर्णय लिया है, उसके लिए उन्हें किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं है. वह पूरी शिद्दत से लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने की दिशा में काम करेंगे.

क्या कहते हैं भाजपा जिलाध्यक्ष

भाजपा का टिकट कटने के बाद सांसद सुनील सोरेन लोकसभा चुनाव में कितना एक्टिव रहेंगे, इस संबंध में पूछे जाने पर के भाजपा के दुमका जिलाध्यक्ष गौरव कांत कहते हैं कि हमारी पार्टी में कहीं कोई गुटबाजी नहीं है. पार्टी ने जिसका भी टिकट तय कर दिया है, हम सभी मिलकर उन्हें जिताने में एड़ी चोटी एक कर देंगे. इसमें सांसद सुनील सोरेन भी शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि सीता सोरेन जो दुमका लोकसभा की प्रत्याशी हैं, वह गुरुवार को भाजपा के चुनावी कार्यालय में पहुंचेंगी. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा. इस दौरान जिला और मण्डल स्तर के सभी पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ एक परिचय सत्र का भी आयोजन किया जाएगा. चुनाव की तैयारी की समीक्षा की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

टिकट कटने के बाद सुनील सोरेन का बयान, राष्ट्रीय नेतृत्व का निर्णय हृदय से स्वीकार, सच्चे सिपाही के तौर पर करता रहूंगा काम - Dumka MP Sunil Soren reaction

दुमका से बीजेपी की टिकट पर सीता लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, तीन बार बन चुकी हैं विधायक, जानिए कैसा रहा है इनका राजनीतिक सफर - Dumka Lok Sabha Seat

संथाल की तीनों लोकसभा सीट जीतने के लिए भाजपा हुई एक्टिव, संघ और अन्य सहयोगी संगठनों के साथ बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.