भोपाल। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में नामांकन वापसी के बाद प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों पर स्थिति साफ हो गई है. प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों पर 6 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए हैं. इसके बाद अब प्रदेश की इन सीटों पर कुल 87 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों टीकमगढ़, खजुराहो, दमोह, बैतूल, होशंगाबाद, सतना और रीवा में से सबसे ज्यादा 19 उम्मीदवार सतना लोकसभा सीट पर हैं. टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर एक नाम के दो उम्मीदवार हैं.
खजुराहो सीट पर कोई नहीं हटा पीछे
दूसरे चरण के चुनाव में नामांकन वापसी के आखिरी दिन 7 लोकसभा सीटों पर 6 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए. इसमें सतना से राघवेन्द्र पटेल, निर्दलीय, बैतूल से निर्दलीय उम्मीदवार केशवराव उइके, दमोह से निर्दलीय उम्मीदवार रामभजन बंसल, अमित दुबे रामजी ने दोनों नामांकन और टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार, निर्दलीय ने अपना नामांकन वापस ले लिया. हालांकि खजुराहो लोकसभा सीट से एक भी नामांकन पत्र वापस नहीं लिया गया. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही खजुराहो के एक उम्मीदवार ने प्रत्याशियों को डरा-धमकाकर नामांकन वापस लेने का दवाब बनाने की चुनाव आयोग में शिकायत की थी. इसके पहले नामांकन पत्रों के जांच के दौरान 16 नामांकन पत्र निरस्त कर दिए गए थे.
यहां पढ़ें... MP में नामांकन का आखिरी दिन, 19 उम्मीदवारों ने वापस लिए नाम, छिंदवाड़ा में 8 ने खींचे पैर एक चुनाव ऐसा भी, एमपी में एक लोकसभा सीट से दो सांसद, पढ़िए किन सीटों पर जीते |
टीकमगढ़ में दो पंकज मैदान में
प्रदेश की दूसरे चरण की 7 लोकसभा सीटों पर अब कुल 87 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर दो पंकज अहिरवार चुनाव मैदान में हैं, जबकि एक अन्य पंकज अहिरवार अपना नामांकन वापस ले चुके हैं. टीकमगढ़ में कांग्रेस उम्मीवार खुमान उर्फ पंकज अहिरवार हैं, जबकि राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी से भी पंकज अहिरवार चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार डॉ. वीरेन्द्र खटीक हैं. टीकमगढ़ में कुल 8 उम्मीदवार मैदान में हैं.
दमोह लोकसभा सीट पर 16 उम्मीदवार मैदान में हैं.
- खजुराहो में 14 उम्मीदवार मैदान में.
- होशंगाबाद में 12 उम्मीदवार.
- सतना में 20 उम्मीदवार.
- रीवा में 14 उम्मीदवार.
- बैतूल में 9 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.