उन्नावः भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता और सांसद साक्षी महाराज ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन को नसीहत दी है.
उन्होंने कहा कि भारत बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान के अनुसार चलेगा, न कि शरीयत कानून के आधार पर. जो लोग फतवे जारी करते हैं, उन्हें समझ लेना चाहिए कि यह देश शरीयत से नहीं चलेगा. भारत का संविधान सर्वोपरि है.'
भाजपा सांसद साक्षी महाराज. (Video Credit; ETV Bharat) ओवैसी पर साधा निशाना: साक्षी महाराज ने कहा, "ओवैसी और उनके जैसे लोग जो शरीयत की बात करते हैं, वे संविधान का अपमान करते हैं. उन्हें अपनी सोच में बदलाव लाने की जरूरत है. यह देश राष्ट्रहित में और संविधान के मुताबिक ही चलेगा. ओवैसी कभी देश के हित में बात नहीं करते, इसलिए उनके बयानों का जवाब देना मैं उचित नहीं समझता."
अखिलेश यादव को दी नसीहत: साक्षी महाराज ने कहा, 'अखिलेश यादव को सिर्फ मुख्यमंत्री आवास दिख रहा है. उनका भी इटावा में घर है. पहले वह अपने घर को खुदवा लें और देखें कि वहां शिवलिंग निकलता है या नहीं. उन्होंने खुद यह मुद्दा उठाया है, इसलिए अब गेंद उनके पाले में है.' बता दें कि अखिलेश यादव ने कहा था कि 'मुख्यमंत्री आवास में भी शिवलिंग है, उसकी भी खोदाई होनी चाहिए'.
इसे भी पढ़ें-अखिलेश ने कहा- मुख्यमंत्री आवास में है शिवलिंग, होनी चाहिए खोदाई, पूछा सवाल- राजभवन का कंस्ट्रक्शन अवैध किसने नक्शा पास किया