ETV Bharat / state

गोरखपुर AIIMS में स्थाई निदेशक की तैनाती को लेकर JP नड्डा से मिले रवि किशन, शिकायतों का खोला पिटारा - GORAKHPUR AIIMS

गोरखपुर सांसद रविकिशन शुक्ल ने दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से की मुलाकात, जेपी नड्डा ने जल्द दौरा करने का दिया आश्वासन

JP नड्डा मिले रवि किशन
JP नड्डा मिले रवि किशन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 6, 2024, 10:24 PM IST

Updated : Dec 7, 2024, 6:02 AM IST

गोरखपुरः गोरखपुर एम्स में व्याप्त समस्याएं और विवादित मामलों के निपटारे के लिए बीजेपी सांसद रविकिशन शुक्ल ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की. उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश में किए जा रहे कार्यों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का आभार जताया. इसके साथ ही सांसद ने एम्स गोरखपुर के लिए स्थाई कार्यकारी निदेशक देने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि यह एम्स के सुंदर भविष्य के लिए बेहद जरूरी है. इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने जल्द ही कार्यकारी निदेशक की स्थाई तैनाती का आश्वासन दिया.

दिल्ली में सांसद रवि किशन शुक्ल ने 15 मिनट तक स्वास्थ्य मंत्री से बात की. कहा, एम्स पूर्वांचल के साथ ही बिहार और नेपाल के रोगियों की उम्मीद की किरण है. सरकार ने सुविधाएं सभी दी हैं, उसका उपयोग मरीजों के लिए और भी बेहतर हो. कुछ लोग परिसर का माहौल खराब कर रहे हैं. इन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. सांसद ने स्वास्थ्य मंत्री को छात्रों में हुई घटना की भी जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एम्स गोरखपुर से मिल रही शिकायतों का संज्ञान लिया गया है. जो भी माहौल खराब कर रहे हैं, उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी. मैं खुद भी बहुत जल्द एम्स का दौरा करूंगा. बहुत जल्द एम्स गोरखपुर की व्यवस्था में बदलाव देखने को मिलेगा. एम्स की सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. एम्स के संचालन में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. जो अधिकारी या कर्मचारी इसकी छवि को खराब करने के लिए जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का जल्द गोरखपुर दौरा
रवि किशन की पहल पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने गोरखपुर एम्स का दौरा करने का आश्वासन दिया है. एम्स की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे और एम्स मे और बेहतर मरीजों को सुविधा मिले उसके लिए निर्देश देंगे. इससे उम्मीद जताई जा रही है कि एम्स में चिकित्सा सेवाओं के स्तर को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे.

गोरखपुरः गोरखपुर एम्स में व्याप्त समस्याएं और विवादित मामलों के निपटारे के लिए बीजेपी सांसद रविकिशन शुक्ल ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की. उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश में किए जा रहे कार्यों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का आभार जताया. इसके साथ ही सांसद ने एम्स गोरखपुर के लिए स्थाई कार्यकारी निदेशक देने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि यह एम्स के सुंदर भविष्य के लिए बेहद जरूरी है. इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने जल्द ही कार्यकारी निदेशक की स्थाई तैनाती का आश्वासन दिया.

दिल्ली में सांसद रवि किशन शुक्ल ने 15 मिनट तक स्वास्थ्य मंत्री से बात की. कहा, एम्स पूर्वांचल के साथ ही बिहार और नेपाल के रोगियों की उम्मीद की किरण है. सरकार ने सुविधाएं सभी दी हैं, उसका उपयोग मरीजों के लिए और भी बेहतर हो. कुछ लोग परिसर का माहौल खराब कर रहे हैं. इन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. सांसद ने स्वास्थ्य मंत्री को छात्रों में हुई घटना की भी जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एम्स गोरखपुर से मिल रही शिकायतों का संज्ञान लिया गया है. जो भी माहौल खराब कर रहे हैं, उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी. मैं खुद भी बहुत जल्द एम्स का दौरा करूंगा. बहुत जल्द एम्स गोरखपुर की व्यवस्था में बदलाव देखने को मिलेगा. एम्स की सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. एम्स के संचालन में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. जो अधिकारी या कर्मचारी इसकी छवि को खराब करने के लिए जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का जल्द गोरखपुर दौरा
रवि किशन की पहल पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने गोरखपुर एम्स का दौरा करने का आश्वासन दिया है. एम्स की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे और एम्स मे और बेहतर मरीजों को सुविधा मिले उसके लिए निर्देश देंगे. इससे उम्मीद जताई जा रही है कि एम्स में चिकित्सा सेवाओं के स्तर को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे.


इसे भी पढ़ें-गोरखपुर सांसद ने सरकार को भेजा प्रस्ताव, रामगढ़ ताल-बखिरा झील में फ्लोटिंग सोलर पैनल लगाने की मांग

Last Updated : Dec 7, 2024, 6:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.