ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में आज 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पिछले सीजन से 24% ज्यादा होगी बरसात - Mp rainfall alert today

आईएमडी के मुताबिक आज भी मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. गुरुवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश का एक सिस्टम एक्टिव हुआ था, जिसके बाद भी ज्यादातर जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट है.

MP WEATHER UPDATE TODAY
मध्यप्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 11:19 AM IST

Updated : Jun 28, 2024, 11:28 AM IST

भोपाल. मध्यप्रदेश में मॉनसून अपने फुल फॉर्म में आ चुका है. पूरे प्रदेश को कवर करने के साथ ही जोरदार बारिश का दौर शुरू हो गया है. गुरुवार 27 जून को मौसम विभाग ने पश्चिमी मध्यप्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, वहीं शुक्रवार 28 जून को भी मध्यप्रदेश के 30 जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

आज इन जिलों में होगी भारी बारिश

आईएमडी के मुताबिक जबलपुर, मैहर, सतना, बालाघाट, सिवनी, डिंडोरी, कटनी, भोपाल, विदिशा, सागर, इंदौर, देवास, भिंड, धार, मांडू, टीकमगढ़, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, महेश्वर, निवारी, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, पन्ना, दमोह, राजगढ़, खंडवा, ओरछा में अनेकों स्थानों पर तेज बारिश की संभावना है.

इस वजह से हो रही भारी बारिश

आईएमडी की सीनियर मौसम वैज्ञानिक सोमा सेनरॉय ने बताया कि 13 से 20 जून तक दक्षिण पश्चिमी मॉनूसन थम से गया था लेकिन इसके बाद ये कई गुना रफ्तार से आगे बढ़ा. उन्होंने कहा कि मॉनसून की ये रफ्तार मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान के ऊपर काफी ज्यादा देखने को मिली है. इसके अलाव गुजरात और मध्यप्रदेश के ऊपर से गुजरती ट्रफ लाइन और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी एक्टिव है.

मध्यप्रदेश में पूरी तरह एक्टिव हुआ मॉनसून

बता दें कि 27-28 जून की मध्यरात्रि तक मॉनसून राज्य के सभी जिलों में एक्टिव हो गया है. इसी के साथ ही एमपी के लगभग सभी जिलों में रुक रुककर मध्यम से तेज बारिश हो रही है. वहीं अगले 48 घंटों में भी प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी भोपाल में जून महीने का टारगेट पूरा करने के बाद भी गरज, चमक के साथ तेज बारिश जारी रहेगी.

Read more -

मध्यप्रदेश में 'ला-नीना' कराएगा रिकॉर्ड तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पिछले सीजन से 24 प्रतिशत ज्यादा बारिश

देशभर में इस बार मॉनसून के ज्यादा सक्रिय रहने का पूर्वानुमान है. वहीं इसकी रफ्तार देखकर माना जा रहा है कि पिछले सीजन कई सीजन के रिकॉर्ड टूट सकते हैं. आंकड़ों की नजर में देखें तो पिछले साल मध्यप्रदेश में 82 प्रतिश बारिश हुई थी. वहीं इस बार 106% बारिश होने का अनुमान है, जो पिछले सीजन से 24 प्रतिशत ज्यादा होगा. भले ही मॉनसून ने अपनी तय तारीख से कुछ दिन देरी से आमद दी हो पर पूरे प्रदेश में जोरदार बारिश हो रही है.

भोपाल. मध्यप्रदेश में मॉनसून अपने फुल फॉर्म में आ चुका है. पूरे प्रदेश को कवर करने के साथ ही जोरदार बारिश का दौर शुरू हो गया है. गुरुवार 27 जून को मौसम विभाग ने पश्चिमी मध्यप्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, वहीं शुक्रवार 28 जून को भी मध्यप्रदेश के 30 जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

आज इन जिलों में होगी भारी बारिश

आईएमडी के मुताबिक जबलपुर, मैहर, सतना, बालाघाट, सिवनी, डिंडोरी, कटनी, भोपाल, विदिशा, सागर, इंदौर, देवास, भिंड, धार, मांडू, टीकमगढ़, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, महेश्वर, निवारी, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, पन्ना, दमोह, राजगढ़, खंडवा, ओरछा में अनेकों स्थानों पर तेज बारिश की संभावना है.

इस वजह से हो रही भारी बारिश

आईएमडी की सीनियर मौसम वैज्ञानिक सोमा सेनरॉय ने बताया कि 13 से 20 जून तक दक्षिण पश्चिमी मॉनूसन थम से गया था लेकिन इसके बाद ये कई गुना रफ्तार से आगे बढ़ा. उन्होंने कहा कि मॉनसून की ये रफ्तार मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान के ऊपर काफी ज्यादा देखने को मिली है. इसके अलाव गुजरात और मध्यप्रदेश के ऊपर से गुजरती ट्रफ लाइन और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी एक्टिव है.

मध्यप्रदेश में पूरी तरह एक्टिव हुआ मॉनसून

बता दें कि 27-28 जून की मध्यरात्रि तक मॉनसून राज्य के सभी जिलों में एक्टिव हो गया है. इसी के साथ ही एमपी के लगभग सभी जिलों में रुक रुककर मध्यम से तेज बारिश हो रही है. वहीं अगले 48 घंटों में भी प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी भोपाल में जून महीने का टारगेट पूरा करने के बाद भी गरज, चमक के साथ तेज बारिश जारी रहेगी.

Read more -

मध्यप्रदेश में 'ला-नीना' कराएगा रिकॉर्ड तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पिछले सीजन से 24 प्रतिशत ज्यादा बारिश

देशभर में इस बार मॉनसून के ज्यादा सक्रिय रहने का पूर्वानुमान है. वहीं इसकी रफ्तार देखकर माना जा रहा है कि पिछले सीजन कई सीजन के रिकॉर्ड टूट सकते हैं. आंकड़ों की नजर में देखें तो पिछले साल मध्यप्रदेश में 82 प्रतिश बारिश हुई थी. वहीं इस बार 106% बारिश होने का अनुमान है, जो पिछले सीजन से 24 प्रतिशत ज्यादा होगा. भले ही मॉनसून ने अपनी तय तारीख से कुछ दिन देरी से आमद दी हो पर पूरे प्रदेश में जोरदार बारिश हो रही है.

Last Updated : Jun 28, 2024, 11:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.