शहडोल। पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिला. अच्छी बारिश हुई है. ठंड भी थोड़ी बढ़ गई है. ऐसे में गेहूं की फसल के लिए ये मौसम फायदेमंद है. कृषि वैज्ञानिक डॉ. बीके प्रजापति का कहना है कि हाल ही में हुई बारिश से ठंड बढ़ गई है. इससे गेहूं की फसल लाभ मिला है. ये बारिश किसानों के लिए वरदान है. गेहूं की फसलों को पानी देने की जरूरत थी. किसान फसलों की सिंचाई कर रहे थे. इसी दौरान बारिश हुई. इससे किसानों की मेहनत बच गई. फसल की लागत भी कम हो गई.
गेहूं की फसल के लिए बारिश का पानी बहुत फायदेमंद
प्रजापति बताते हैं कि बारिश का पानी गेहूं की फसल के लिए बहुत ही फायदेमंद है. ये पानी अमृत के समान है. बारिश होने से जो बीच में थोड़ी गर्मी का एहसास होने लग गया था, वह भी खत्म हुआ. एक बार फिर से थोड़ी ठंडक बढ़ गई है. तापमान में गिरावट देखने को मिली है. कृषि वैज्ञानिक प्रजापति कहते हैं कि अभी जिस तरह का मौसम है और जितनी बारिश हुई है वह गेहूं की फसल के लिए पर्याप्त है. अभी जिनकी गेहूं की फसल 60-65 दिन की हो गई है, उसके लिए भी फायदेमंद है. जिनकी फसल 90 दिन की होगी, उनके लिए भी फायदेमंद है.
ये खबरें भी पढ़ें.... |
इस बारिश के कारण गेहूं के दाने अच्छे होंगे
प्रजापति का कहना है कि अभी जितनी बारिश हुई है, उससे फायदा ही फायदा है. बता दें कि शहडोल जिले में गेहूं की प्रमुख फसलों में से एक है. गेहूं की फसल के लिए मौसम का यह बदलाव बहुत ही फायदेमंद है. कृषि के जानकार कहते हैं कि जिस तरह से मौसम में बदलाव हुआ है, थोड़ी ठंडक बढ़ी है, बारिश भी हो गई है. ऐसे में गेहूं की फसलों में दाने भी अच्छे आएंगे. तापमान में जो वृद्धि देखने को मिल रही थी जिससे फसलों को नुकसान होने की थोड़ी बहुत संभावना दिख रही थी.