ETV Bharat / state

राहुल गांधी का दो दिवसीय रायबरेली दौरा आज से, कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात - Rahul Gandhi Rae Bareli Visit - RAHUL GANDHI RAE BARELI VISIT

रायबरेली से सांसद बनने के बाद राहुल गांधी आज रायबरेली आ रहे है. जिला प्रशासन के साथ वह बैठक भी करेंगे. जानकारी मिली है, कि वह किसी विधानसभा क्षेत्र का दौरा भी कर सकते हैं.'

Etv Bharat
RAHUL GANDHI RAE BARELI VISIT (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 8, 2024, 9:56 AM IST

रायबरेली: सांसद बनने के बाद पहली बार सोमवार को राहुल गांधी रायबरेली आ रहे हैं. आज राहुल गांधी शाम तक भुयेमऊ गेस्ट हाउस पहुंचेंगे और यहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद मंगलवार को वे जिला प्रशासन के साथ बैठक भी करेंगे. बैठक में चल रही परियोजनाओं के बारे में भी वह जानकारी लेंगे. उनकी प्रगति जानेंगे और जरूरी दिशा निर्देश भी देंगे. जानकारी यह भी मिली है, कि वह किसी विधानसभा क्षेत्र का दौरा भी कर सकते हैं.

राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है. रायबरेली में चल रही परियोजनाओं की बुकलेट बनाई जा रही है. ताकि सांसद के सामने पूरी वस्तु स्थिति रखी जा सके. कांग्रेस पार्टी संगठन भी उनके कार्यक्रम को लेकर सक्रिय हो गया है. वह कहां जाएंगे, कहां किस से मिलेंगे संगठन में इसकी माथा पच्ची चल रही है.

इसे भी पढ़े-यूपी में मिशन 2027 की तैयारी में जुटी कांग्रेस, राहुल गांधी 9 जुलाई को रायबरेली का करेंगे दौरा - Rahul Gandhi Rae Bareli Visit

राहुल के दौरे को लेकर कांग्रेस संगठन सक्रिय हो गया है.अमेठी के सांसद केएल शर्मा ने बताया, कि राहुल गांधी के रायबरेली आने का कार्यक्रम हो गया है. जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया, कि कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री तमाम व्यस्तता के बीच अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करते हैं. राहुल गांधी सदन में विपक्ष के नेता हैं. उनके संसदीय क्षेत्र को लेकर कोई टीका टिप्पणी न हो इसको लेकर वह सतर्क हो गए हैं. यही कारण है, कि राहुल रायबरेली आ रहे हैं.वह मंगलवार को वापस जाएंगे.

हालांकि, पिछले कार्यकाल में सोनिया गांधी एक बार भी अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं आई थी. लेकिन राहुल गांधी ने चुनाव जीतने बाद 2 महीने बाद ही दौरा तय कर दिया है. रायबरेली डीएम हर्षिता माथुर ने बताया, कि सांसद राहुल गांधी के कार्यक्रम का चार्ट मिल गया है. वह सोमवार शाम को आएंगे और भुएमऊ गेस्ट हाउस में रुकेंगे. मंगलवार शाम को उनकी वापसी का कार्यक्रम है.

यह भी पढ़े-विश्व हिंदू महासंघ राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत करने थाने पहुंचा, FIR दर्ज करने की मांग

रायबरेली: सांसद बनने के बाद पहली बार सोमवार को राहुल गांधी रायबरेली आ रहे हैं. आज राहुल गांधी शाम तक भुयेमऊ गेस्ट हाउस पहुंचेंगे और यहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद मंगलवार को वे जिला प्रशासन के साथ बैठक भी करेंगे. बैठक में चल रही परियोजनाओं के बारे में भी वह जानकारी लेंगे. उनकी प्रगति जानेंगे और जरूरी दिशा निर्देश भी देंगे. जानकारी यह भी मिली है, कि वह किसी विधानसभा क्षेत्र का दौरा भी कर सकते हैं.

राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है. रायबरेली में चल रही परियोजनाओं की बुकलेट बनाई जा रही है. ताकि सांसद के सामने पूरी वस्तु स्थिति रखी जा सके. कांग्रेस पार्टी संगठन भी उनके कार्यक्रम को लेकर सक्रिय हो गया है. वह कहां जाएंगे, कहां किस से मिलेंगे संगठन में इसकी माथा पच्ची चल रही है.

इसे भी पढ़े-यूपी में मिशन 2027 की तैयारी में जुटी कांग्रेस, राहुल गांधी 9 जुलाई को रायबरेली का करेंगे दौरा - Rahul Gandhi Rae Bareli Visit

राहुल के दौरे को लेकर कांग्रेस संगठन सक्रिय हो गया है.अमेठी के सांसद केएल शर्मा ने बताया, कि राहुल गांधी के रायबरेली आने का कार्यक्रम हो गया है. जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया, कि कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री तमाम व्यस्तता के बीच अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करते हैं. राहुल गांधी सदन में विपक्ष के नेता हैं. उनके संसदीय क्षेत्र को लेकर कोई टीका टिप्पणी न हो इसको लेकर वह सतर्क हो गए हैं. यही कारण है, कि राहुल रायबरेली आ रहे हैं.वह मंगलवार को वापस जाएंगे.

हालांकि, पिछले कार्यकाल में सोनिया गांधी एक बार भी अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं आई थी. लेकिन राहुल गांधी ने चुनाव जीतने बाद 2 महीने बाद ही दौरा तय कर दिया है. रायबरेली डीएम हर्षिता माथुर ने बताया, कि सांसद राहुल गांधी के कार्यक्रम का चार्ट मिल गया है. वह सोमवार शाम को आएंगे और भुएमऊ गेस्ट हाउस में रुकेंगे. मंगलवार शाम को उनकी वापसी का कार्यक्रम है.

यह भी पढ़े-विश्व हिंदू महासंघ राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत करने थाने पहुंचा, FIR दर्ज करने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.