MP Pre Board Exam: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं का प्री-बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल घोषित कर दिया है. इस साल बोर्ड परीक्षाओं के पहले प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्री बोर्ड टाइम टेबल जारी कर दिया है. इसके अनुसार 10वीं और 12वीं दोनों ही परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू होंगी.
10वीं और 12वीं प्री बोर्ड एग्जाम
लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक डीएस कुशवाहा ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, संभागीय संयुक्त संचालक और प्राचार्यों को पत्र जारी किया है. समय सारणी के अनुसार 10वीं की प्री बोर्ड परीक्षा 16 से 22 जनवरी तक सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी. वहीं 12वीं की परीक्षा 16 से 24 जनवरी तक आयोजित होगी. 10वीं का पहला पेपर हिंदी का होगा जबकि 12वीं का पहला पेपर भौतिकशास्त्र और अर्थशास्त्र का होगा.
पिछले साल नहीं हुई थीं प्री-बोर्ड परीक्षा
बता दें कि पिछले साल प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की गईं थी. इसकी जगह स्कूलों में छात्रों को मॉडल पेपर देखर बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करवाई गई थी. ऐसे में इसका असर मुख्य परीक्षाओं पर देखा गया था और रिजल्ट प्रभावित हुआ था. इसके चलते इस बार प्री बोर्ड परीक्षाओं को करवाने का निर्णय लिया गया है. इससे बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में छात्रों को मदद मिलेगी.
हाईस्कूल प्री-बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल
टाइम टेबल के अनुसार 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा 16 से 22 जनवरी तक सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगी. 16 जनवरी को पहला पेपर हिंदी का होगा.
- 16 जनवरी 2025 को हिन्दी का पेपर
- 17 जनवरी 2025 को सामाजिक विज्ञान का पेपर
- 18 जनवरी 2025 को संस्कृत का पेपर
- 20 जनवरी 2025 को अंग्रेजी का पेपर
- 21 जनवरी 2025 को गणित का पेपर
- 22 जनवरी 2025 को विज्ञान का पेपर
हायर सेंकडरी परीक्षा का टाइम टेबल
- 16 जनवरी 2025 को भौतिकी शास्त्र, अर्थशास्त्र, एनीमल हसबैंडरी, मिल्क ट्रेड पॉल्ट्री फॉर्मिंग एंड फिशरीज या विज्ञान के तत्व
- 17 जनवरी 2025 को हिन्दी का पेपर
- 18 जनवरी 2025 को अंग्रेजी का पेपर
- 20 जनवरी 2025 को गणित/भूगोल का पेपर
- 21 जनवरी 2025 को इन्फॉरमेटिकल प्रैक्टिसेस/राजनीति शास्त्र/जीव विज्ञान का पेपर
- 22 जनवरी 2025 को रसायन शास्त्र/इतिहास/व्यवसाय अध्ययन/एलीमेंट ऑफ साइंस एंड मैथमेटिक्स यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर/ गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान का पेपर
- 23 जनवरी 2025 को समाजशास्त्र/लेखाशास्त्र/क्राप प्रोडक्शन एंड हर्टिकल्चर/शरीर रचना क्रिया विज्ञान एवं स्वास्थ्य का पेपर
- 24 जनवरी 2025 को संस्कृत का पेपर
- एमपी बोर्ड ने बच्चों को दी खुशखबरी, 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने की बढ़ी तारीख
- नकलचियों के लिए बुरी खबर, 2 बार नकल करते पाए गए तो भुगतना होगा ये अंजाम
फरवरी से मार्च 2025 के बीच मुख्य बोर्ड परीक्षा
इस बार भी मुख्य परीक्षाओं के लिए मॉडल पेपर तैयार किए जाएंगे और उन्हें माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. इससे छात्रों को बोर्ड परीक्षा में पेपरों का पैटर्न समझने में मदद मिलेगी. वहीं 10वीं और 12वीं की मुख्य बोर्ड परीक्षा फरवरी के अंतिम सप्ताह से शुरू होंगी और मार्च माह तक चलेगी. जानकारी के अनुसार 10वीं बोर्ड की मुख्य परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च 2025 के बीच होगी और 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक चलेगी.