भोपाल। राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने धार्मिक स्थानों में लाउड स्पीकर के जरिए होने वाले ध्वनि प्रदूषण के मामले में सीएम डॉ मोहन यादव को चिट्ठी लिखी है. दिग्विजय सिंह ने इस चिट्ठी में केन्द्र और राज्य सरकार के निर्देशों का समानता से पालन कराए जाने की मांग की है. कहा है कि ये देखने में आया है कि इंदौर समेत राज्य के अन्य शहरों में ध्वनि प्रदूषण के संबंध में केन्द्र और राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के नाम पर मनमाने तरीके से ध्वनि विस्तारक यंत्र हटाए जा रहे हैं. इसके पहले धर्म गुरुओं से कोई सलाह मशविरा भी नहीं किया जा रहा.
लाउड स्पीकर पर क्यों लाउड हुए दिग्विजय
एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सीएम डॉ मोहन यादव को मध्य प्रदेश में ध्वनि प्रदूषण संबंधित केंद्र और राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का समानता से पालन कराए जाने को लेकर पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि मध्य प्रदेश सरकार की ओर से ध्वनि प्रदूषण को लेकर जो निर्देश जारी किए गए हैं. उनका समानता से पालन नहीं हो रहा है. इंदौर सहित राज्य के अन्य शहरों में कड़ाई से पालन करने के नाम पर पुलिस और प्रशासन मनमाने तरीके से ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटा रहा है. अनेक मंदिरों से सिर्फ आरती के समय उपयोग किए जाने वाले लाउड स्पीकरों को उतार दिया गया है. इसी तरह से अनेक मस्जिदों से नमाज के पूर्व अजान के लिए उपयोग किये जाने वाले लाउड स्पीकरों को भी बलपूर्वक उतार दिया गया है.
उन्होंने लिखा है कि खास बात ये है कि इसके लिये संबंधित धार्मिक स्थलों के प्रमुखों या धर्मगुरूओं से भी कोई सलाह मशवरा नहीं लिया जा रहा है. दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि इस तरह से इस प्रकार धार्मिक केन्द्रों द्वारा नियमों का पालन करते हुए उपयोग किये जा रहे लाउड स्पीकर्स को उतारना आम लोगों और धर्मगुरूओं की भावनाओं को आहत करता है.
यहां पढ़ें... |
स्वास्थ्य के साथ धार्मिक भावनाओं का भी हो ख्याल
दिग्विजय सिंह ने इस चिट्टी में सीएम डॉ मोहन यादव को लिखा है कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा जिस भावना से उक्त दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. उस भावना की रक्षा करने के लिए धार्मिक स्थलों पर स्थापित लाउड स्पीकर्स को नियमों के अंतर्गत उपयोग करने से रोकने वाले अधिकारियों पर नियंत्रण किया जाना चाहिए. उन्होंने लिखा है कि मानव स्वास्थ्य की रक्षा के साथ-साथ लोगों की आस्थाओं और सांस्कृतिक परंपराओं की भी रक्षा की जाए. दिग्विजय सिंह ने उम्मीद जताते हए सीएम डॉ मोहन यादव को लिखा है कि आप इस मामले को व्यक्तिगत तौर पर दिखवाएंगे. नियमों के विरूद्ध मनमाना आचरण करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों पर नियंत्रण करेंगे.