भोपाल। मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर वोटों की गनती जारी है. जहां दिग्गज नेता लीड का रिकॉर्ड बना रहे हैं, वहीं इंदौर में एक अलग ही कीर्तिमान बन रहा है. इंदौर में नोटा ने वोटों का आंकड़ा 1 लाख के पार कर लिया है. जो देश में एक नया रिकॉर्ड है. वहीं बात करें गुना शिवपुरी लोकसभा सीट की तो यहां भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया 2 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं. कुछ ऐसी ही लीड विदिशा से भाजपा के प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने बनाई है.
Also Read: |
छिदवाड़ा में खिला कमल!
मध्य प्रदेश की एकमात्र लोकसभा सीट जहां छिंदवाड़ा जहां अब तक भाजपा का कमल नहीं खिल सका है. लेकिन नतीजे बता रहे हैं कि इस बार कमलनाथ के गढ़ में कमल खिल सकता है. क्योंकि भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी शुरुआत से ही छिंदवाड़ा में बढ़त बनाए हुए हैं. 9 राउंड के पश्चात विवेक बंटी साहू 60000 वोट से आगे चल रहे हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश में 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 29 में से भाजपा ने 28 सीटों पर जीत हासिल की थी. छिंदवाड़ा सीट पर नकुलनाथ ने ही भाजपा के प्रदेश में क्लीन स्वीप को रोका था और यह सीट कांग्रेस के पास गई थी. लेकिन इस बार विवेक बंटी साहू नकुलनाथ को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.