रामगढ़ः जिले के रामगढ़ थाना के हाजत बाथरूम में अनिकेत नामक युवक की मौत के 50 घंटे बाद परिजनों ने जिला पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस से लिया. इस पूरे मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पुलिस और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को न्याय और मुआवजा देने की मांग की.
हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि रामगढ़ में जो घटना हुई है उसकी घोर निंदा करता हूं. एक युवक को पुलिस कस्टडी में ले लिया गया वहां उसका देहांत हुआ. उसकी मृत्यु पर हम लोगों को बहुत शंका है क्योंकि पुलिस का कहना है कि युवक ने बाथरूम में जाकर खुदकुशी कर ली, मुझे नहीं लगता है कि यह संभव हो कोई 18 साल का लड़का बाथरूम में जाकर आत्महत्या कर ले इसमें कोई तर्क मुझे नहीं समझ में आता है.
इस मामले को लेकर उन्होंने परिजनों से मुलाकात की है और इस मामले में न्याय मिलना बहुत जरूरी है. जनता जवाब चाहती है प्रशासन से लीपापोती नहीं चाहती है. स्वतंत्र डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम हाउस में जाकर दोबारा से जांच करे, वह खुद देखेंगे कि कहीं लीपापोती तो नहीं की जा रही है और फिर घटना की सच्चाई क्या है, यदि अनिकेत की मौत पुलिस कस्टडी में पुलिस के मार से हुई है तो जनता इंसाफ चाहती है, हम इंसाफ चाहते हैं, हम न्याय चाहते हैं.
बता दें कि रामगढ़ जिला प्रशासन की टीम ने अनिकेत के परिजनों से मिलकर निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया. इसके बाद 50 घंटे बाद पोस्टमार्टम हाउस से परिजन शव को लेकर दाह संस्कार के लिए ले गए.
ये भी पढ़ेंः
पुलिस हाजत में युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप