भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार अपनी प्रशासनिक सजावट में लगी हुई है. राज्य सरकार ने 18 आईएएस अधिकारियों की नई पद स्थापना की है. 1991 बैच के आईएएस अधिकारी मनु श्रीवास्तव को एक बार फिर ऊर्जा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. इसके अलावा नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग कौशल विकास एवं रोजगार विभाग का अपर प्रमुख सचिव भी बनाया गया है. अतिरिक्त प्रभार के रूप में कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गई है.
पिछले करीब एक माह से बिना विभाग के बैठे मनीष रस्तोगी को जेल विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. इसके पहले भी मुख्यमंत्री सचिवालय में प्रमुख सचिव थे. इसी तरह जनसंपर्क आयुक्त रहे मनीष सिंह को राज्य उपभोक्ता प्रतितोषण विवाद आयोग का रजिस्ट्रार बनाया गया है. उधर पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत निशांत वरवड़े को उच्च शिक्षा विभाग का आयुक्त बनाया गया है.
इन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी
- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला को राजभवन में प्रमुख सचिव बनाया गया.
- मध्य प्रदेश शासन में प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी को जेल विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया.
- राज्यपाल के प्रमुख सचिव डीपी आहूजा को लोक निर्माण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया.
- लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव सुखबीर सिंह को उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया. पूर्व में यह विभाग उनके पास अतिरिक्त प्रभार के रूप में था.
- सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण के ओएसडी आयुक्त डॉक्टर ई रमेश कुमार को जनजाति कार्य विभाग एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया.
- प्रतिस्थापन के लिए इंतजार कर रहे निशांत बरबड़े को आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग बनाया गया.
- आयुक्त आदिवासी विकास संजीव सिंह को कार्यपालन संचालक, पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन बनाया गया.
- महिला एवं बाल विकास विभाग के आयुक्त डॉक्टर रामराव भोसले को सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण का आयुक्त बनाया गया.
- हस्तशिल्प एवं हटाकर का विकास निगम के प्रबंध संचालक सूफिया फारूकी वली को महिला एवं बाल विकास विभाग का आयुक्त बनाया गया.
- अपर सचिव मनीष सिंह को राज्य उपभोक्ता प्रतितोषण विवाद आयोग का रजिस्टर बनाया गया.
- अपर सचिव तरूण राठी को जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान वाल्मी का संचालक बनाया गया.
- अपर सचिव सौरव कुमार सुमन को संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण बनाया गया.
- वन विभाग में अपर सचिव मोहित बिंदास को प्रबंध संचालक हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम बनाया गया.
- उद्यानकी एवं खाद्य प्रसंस्करण की संचालक निधि निवेदिता को महिला वित्त एवं विकास निगम का प्रबंध संचालक बनाया गया.
- सामान्य प्रशासन विभाग में उपसचिव कुमार पुरुषोत्तम को पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का उप सचिव बनाया गया.
- उप सचिव नीरज कुमार वशिष्ठ को संचालक विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतु जनजाति विभाग बनाया गया.
- उप सचिव किशोर कुमार कन्याल को उपसचिव वन विभाग बनाया गया.
- कृषि उत्पादन आयुक्त एसएन मिश्रा को वर्तमान दायित्वों के साथ अपर प्रमुख सचिव परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.