छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश राजस्व विभाग के अवर सचिव कलिस्ता कुजूर ने छिंदवाड़ा कलेक्टर को एक पत्र लिखकर जुन्नारदेव को जिला बनाने के लिए प्रतिवेदन मांगा है. इस पत्र के बाद छिंदवाड़ा जिले से अलग करके जुन्नारदेव को जिला बनाने की चर्चाएं जोरों पर हैं. बता दें कि विधानसभा चुनाव के पहले छिंदवाड़ा के पांढुर्णा को नया जिला बनाया गया. इस मामले में छिंदवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू ने सारी तस्वीर साफ करने की कोशिश की है.
छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू ने क्या कहा
सांसद बंटी साहू ने कहा "कौन सा पत्र जारी हुआ है, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. अगर जिला बनाया जाता है तो प्रशासन और शासन स्तर पर जिले के जनप्रतिनिधियों से चर्चा भी की जाती है. अभी मैं इसकी पूरी जानकारी लूंगा लेकिन मुझे लगता है कि जुन्नारदेव को नया जिला बनाने कोई प्रक्रिया नहीं चल रही है. कोई भी व्यक्ति अगर सरकार या प्रशासन को आवेदन लिखता है तो उसका जवाब दिया जाता है. शायद यह पत्र उसका जवाब होगा"
बीजेपी कार्यकर्ता ने सीएम को लिखा था पत्र
भाजपा जिला व्यापारी प्रकोष्ठ के सहसंयोजक जुन्नारदेव के रहने वाले बंटी साहू और कन्हान बचाओ मंच के लोगों ने मुख्यमंत्री से जुन्नारदेव को जिला बनाने के लिए पत्र लिखा था. पत्र लिखने वाले बंटी साहू का कहना है "जुन्नारदेव को जिला बनाने के लिए कई दिनों से मांग चल रही है. जिला बनाने के लिए पर्याप्त संसाधन भी हैं." इसी का पत्र सीएम को लिखा गया था. इसी पत्र के जवाब में राजस्व विभाग ने कलेक्टर से प्रतिवेदन मांगा है. जिसकी एक प्रति आवेदक बंटी साहू को भी प्राप्त हुई है.
ALSO READ : छिंदवाड़ा के फिर होंगे टुकड़े, 56वां जिला बनने को तैयार जुन्नारदेव! चिट्ठी पढ़कर चौंक जाएंगे आप कमलनाथ को कमजोर करने BJP का एक्शन प्लान, पांढुर्णा को बनाया अलग जिला |
अब परासिया को जिला बनाने की मांग
जुन्नारदेव को जिला बनाने के लिए राजस्व विभाग ने कलेक्टर से प्रतिवेदन मांगा तो उसके बाद अब परासिया के भाजपा नेता और पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया ने CM डॉक्टर मोहन यादव को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने बताया "2013 से परासिया को जिला बनाने के लिए मांग कर रहे हैं." साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का हवाला देते हुए कहा कि आरएसएस की दृष्टि से भी परासिया जिला घोषित है, जिसमें परासिया, जुन्नारदेव और अमरवाड़ा को शामिल किया गया है.