रीवा। जिले के सगरा थाना क्षेत्र से दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. शादी से ठीक एक दिन पूर्व युवती के साथ एक युवक ने दुष्कर्म की वरदात को अंजाम दिया है. वारदात के बाद आरोपी ने युवती को धमकाया था. डरी सहमी युवती ने घर पहुंचने के बाद इसकी जानकारी परिजनों को नहीं दी और शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद परीजनों को घटना से अवगत कराया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के पैरो तले जमीन खिसक गई. युवती के परिजन तत्काल उसे लेकर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
शादी से एक दिन पूर्व युवती के साथ दुष्कर्म
मामला सगरा थाना क्षेत्र का है. यहां पर रहने वाली एक युवती का बीते 3 जनवरी को विवाह होना था. घर में वैवाहिक अयोजन की तैयारियां चल रही थी, लेकिन शादी की तारीख से ठीक एक दिन पूर्व हुई एक घटना ने सब कुछ तबाह कर दिया. जानकारी के मुताबिक शादी से एक दिन पूर्व 2 जनवरी की शाम पीड़िता अपने घर से कही जा रही थी. इसी दौरान स्कूल के पीछे छिपकर बैठे आरोपी यूवक ने युवती को पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म की वरदात को अंजाम दिया.
युवती ने तोड़ी शादी
घटना के दौरान आरोपी ने युवती को धमकाया था. घटना के बाद घर पहुंची डरी सहमी युवती ने घटना की जानकारी परिजनों को नहीं दी. घटना के अगले दिन युवती ने शादी करने से इनकार कर दिया. शादी से इनकार करने की बात पर परिजनों ने जब युवती से पूछताछ की तब जाकर युवती ने खुद के साथ हुई वारदात की जानकारी परिजनों को दी. घटना के बारे में सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. परिजन युवती को लेकर थाने पहुंचे और घटना की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तत्काल ममाला पंजीबद्ध करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
यहां पढ़ें... |
आरोपी गिरफ्तार
मामले पर एडिशन एसपी विवेक कुमार लाल ने बताया की सगरा थाना में दुष्कर्म का एक मामला पंजीबद्ध किया गया था. पीड़िता की शादी तय हुई थी. शादी से एक दिन पूर्व एक युवक ने उसके साथ गलत कृत्य किया था. घटना के बाद युवती ने शादी करने से इनकार कर दीया था. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की विवेचना की जा रही है.