रतलाम। मध्यप्रदेश में झोपड़ी वाले विधायक के नाम से मशहूर भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के एकमात्र विधायक कमलेश्वर डोडियार अब अपनी ही पार्टी के निशाने पर हैं. चुनाव जीतने के बाद ही विवादों में फंसने वाले विधायक कमलेश्वर ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बना ली है. इससे नाराज भारतीय आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन रोत ने विधायक कमलेश्वर डोडियार को नोटिस जारी किया है. नोटिस में कमलेश्वर डोडियार से पार्टी के कार्यक्रमों से गायब रहने को लेकर जवाब तलब किया गया है. पार्टी से निष्कासित किए जाने की चेतावनी भी दी गई है.
चुनाव जीतने के बाद सुर्खियों में रहे कमलेश्वर डोडियार
बीते साल हुए विधानसभा चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश और राजस्थान की आदिवासी बहुल सीटों पर उम्मीदवार उतारकर भारतीय आदिवासी पार्टी चर्चा में आई थी. पार्टी के राजस्थान में 4 विधायक और मध्य प्रदेश में एक विधायक चुनाव जीते. मध्यप्रदेश के सैलाना से जीते पार्टी के एकमात्र विधायक कमलेश्वर डोडियार तब सुर्खियों में आए, जब वह विधायक बनने के बाद रतलाम से भोपाल तक मोटरसाइकिल से ही विधानसभा के कर्यक्रम में शामिल होने पहुंचे.
ALSO READ: MP के चर्चित झोपड़ी वाले विधायक कमलेश्वर डोडियार होंगे गिरफ्तार, डॉक्टर को धमकाकर मांगे एक करोड़! |
पार्टी कार्यक्रमों से नदारद, फोन तक नहीं उठा रहे
विधायक बनने पर कमलेश्वर आदिवासी समाज में लोकप्रिय भी हुए. लेकिन यह लोकप्रियता धीरे-धीरे कम होने लगी और झोपड़ी वाले विधायक पर व्यापारियों एवं बंगाली डॉक्टरो से अवैध वसूली करने के आरोप भी लगे. लोकसभा चुनाव में बाप ने बालू सिंह गामड़ को रतलाम झाबुआ लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद से कमलेश्वर डोडियार सैलाना विधानसभा क्षेत्र और पार्टी के कार्यक्रमों से गायब हैं. बाप के सरवन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भी विधायक कमलेश्वर डोडियार नहीं पहुंचे. जिस पर भारतीय आदिवासी पार्टी के नेताओं ने नाराजगी भी व्यक्त की. विधायक कमलेश्वर डोडियार से बात करने के लिए ईटीवी भारत ने कई बार उनके मोबाइल पर सपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.