ETV Bharat / state

चौ. धर्मबीर सांसद का कांग्रेस पर निशाना, बोले- 'देश को बांटना चाहती है कांग्रेस, मोदी शासन में ही मजबूत होगा भारत' - Dharmbir Singh on Congress - DHARMBIR SINGH ON CONGRESS

Bhiwani BJP Road Show: हरियाणा में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. जिसको लेकर सियासी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी है. ऐसे में भिवानी पहुंचे सांसद व बीजेपी प्रत्याशी चौधरी धर्मबीर सिंह ने रोड शो किया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश को बांटना चाहती है. वहीं, साथ मौजूद रहे वित्त मंत्री जेपी दलाल ने भी विपक्ष पर तंज कसा और कहा कि विपक्ष के पास कोई प्रत्याशी नहीं है, कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है.

Bhiwani BJP Road Show
Bhiwani BJP Road Show (ईटीवी भिवानी)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 11, 2024, 1:56 PM IST

भिवानी: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों का प्रचार-प्रसार जोरों पर है. वहीं, भिवानी-महेंद्रगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी चौधरी धर्मबीर सिंह के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शहर में रोड शो निकाला. इस दौरान धर्मबीर सिंह ने पूर्व सीएम चौधरी बंसीलाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. राजनीति में धुर विरोधी रहे बंसीलाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भाजपा प्रत्याशी ने किरण चौधरी के समर्थकों को रिझाने का संकेत दिया. धर्मवीर ने सबसे पहले महाराणा प्रताप, उसके बाद पंडित नेकीराम, मदनलाल ढींगरा की प्रतिमा पर माला पहनाकर शहर में पैदल चल कर शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान वित्त मंत्री जयप्रकाश दलाल व विधायक घनश्याम सर्राफ समेत कई नेता मौजूद रहे.

धर्मबीर सिंह का विपक्ष पर हमला: सही मायने में तो आज से ही शुरू हुआ है. यह पहला दिन है जब हमने चुनाव-प्रचार शुरू किया. आज चुनाव-प्रचार की शुरुआत महापुरुषों की प्रतिमाओं पर फूल-मालाएं चढ़ाकर प्रचार की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि इस देश की आजादी के लिए बीजेपी की ही जरूरत है. जबकि दूसरी छोटी-मोटी पार्टियां तो धर्म जाती को बांट कर ही राजनीति कर रही है. कांग्रेस एक नया एजेंडा लेकर आ रही है कि उत्तर देश का अलग और दक्षिण का देश अलग बनाया जाए. अब हमें गुलामी नहीं चाहिए बल्कि आगे बढ़ना है. देश का आम युवा मतदाता चाहता है कि देश मजबूत हो और ये मोदी के शासन में ही संभव है.

जेपी दलाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना: वही, वित्त मंत्री जेपी दलाल ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि विपक्षी गठबंधन में तो भगर दुले की बारात है. उनके पास कोई प्रत्याशी तो है नहीं वो लोगों को गुमराह कर रहे हैं कि पहले हमें बहुमत दें तब हम फैसला करेंगे. जनता ऐसा फैसला देगी नहीं. वहीं, उन्होंने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि हुड्डा नहीं चाहते कि उनके परिवार के बाहर का कोई सीएम उनको अच्छा नहीं लगता. गरीब और कमजोर परिवार का कोई सीएम उनको अच्छा नहीं लगता. वो समझते हैं कि प्रदेश के सीएम पद पर उन्हीं का अधिकार है, वो समझते हैं कि की पीएम पद पर गांधी परिवार का अधिकार है. लेकिन सच ये है कि जिसके साथ ज्यादा जनता होगी उसे ही जनता का आशीर्वाद मिलेगा.

भिवानी: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों का प्रचार-प्रसार जोरों पर है. वहीं, भिवानी-महेंद्रगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी चौधरी धर्मबीर सिंह के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शहर में रोड शो निकाला. इस दौरान धर्मबीर सिंह ने पूर्व सीएम चौधरी बंसीलाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. राजनीति में धुर विरोधी रहे बंसीलाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भाजपा प्रत्याशी ने किरण चौधरी के समर्थकों को रिझाने का संकेत दिया. धर्मवीर ने सबसे पहले महाराणा प्रताप, उसके बाद पंडित नेकीराम, मदनलाल ढींगरा की प्रतिमा पर माला पहनाकर शहर में पैदल चल कर शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान वित्त मंत्री जयप्रकाश दलाल व विधायक घनश्याम सर्राफ समेत कई नेता मौजूद रहे.

धर्मबीर सिंह का विपक्ष पर हमला: सही मायने में तो आज से ही शुरू हुआ है. यह पहला दिन है जब हमने चुनाव-प्रचार शुरू किया. आज चुनाव-प्रचार की शुरुआत महापुरुषों की प्रतिमाओं पर फूल-मालाएं चढ़ाकर प्रचार की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि इस देश की आजादी के लिए बीजेपी की ही जरूरत है. जबकि दूसरी छोटी-मोटी पार्टियां तो धर्म जाती को बांट कर ही राजनीति कर रही है. कांग्रेस एक नया एजेंडा लेकर आ रही है कि उत्तर देश का अलग और दक्षिण का देश अलग बनाया जाए. अब हमें गुलामी नहीं चाहिए बल्कि आगे बढ़ना है. देश का आम युवा मतदाता चाहता है कि देश मजबूत हो और ये मोदी के शासन में ही संभव है.

जेपी दलाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना: वही, वित्त मंत्री जेपी दलाल ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि विपक्षी गठबंधन में तो भगर दुले की बारात है. उनके पास कोई प्रत्याशी तो है नहीं वो लोगों को गुमराह कर रहे हैं कि पहले हमें बहुमत दें तब हम फैसला करेंगे. जनता ऐसा फैसला देगी नहीं. वहीं, उन्होंने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि हुड्डा नहीं चाहते कि उनके परिवार के बाहर का कोई सीएम उनको अच्छा नहीं लगता. गरीब और कमजोर परिवार का कोई सीएम उनको अच्छा नहीं लगता. वो समझते हैं कि प्रदेश के सीएम पद पर उन्हीं का अधिकार है, वो समझते हैं कि की पीएम पद पर गांधी परिवार का अधिकार है. लेकिन सच ये है कि जिसके साथ ज्यादा जनता होगी उसे ही जनता का आशीर्वाद मिलेगा.

ये भी पढ़ें: दुष्यंत चौटाला की किसान नेताओं से अपील, नैना चौटाला पर हुए हमले पर अपना स्टैंड रखें, हमलावरों पर सख्त कार्रवाई की अपील - Dushyant Chautala On Jind Attack

ये भी पढ़ें:जल्द ही हरियाणा में गरजेंगे मोदी और अमित शाह, जेपी नड्डा ने तैयार किया रोड मैप - lok sabha election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.