सागर। नगर निगम के अटल पार्क के स्विमिंग पूल में रेलवे कर्मी नहाते वक्त डूब गया. उसके साथियों ने वहां मौजूद लोगों की मदद से बाहर निकाला. उसे तत्काल बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त अटल पार्क में नगर निगम के कर्मचारी भी मौजूद थे. लेकिन डूबने वाले रेलवे कर्मचारी को बचाने और अस्पताल पहुंचने में किसी तरह की मदद नहीं की गई.
दोस्तों के साथ नहाने गया था
मृतक के दोस्त अमित ने बताया "रेलवे में काम करने वाले तिलकगंज वार्ड में रहने वाले विक्की सेन के साथ हम लोग नहाने गए थे. करीब 15-20 मिनट तक हम लोगों ने स्विमिंग पूल में साथ में नहाया. विक्की सेन को तैरना नहीं आता था. इसी दौरान हम दोस्त लोग गुटखा खाने के लिए बाहर आ गए और गुटखा खाकर फिर स्विमिंग पूल पहुंचे तो विक्की सेन हम लोगों को नजर नहीं आया. हम लोगों ने स्विमिंग पूल पर मौजूद लोगों से विक्की सेन के बारे में पूछा, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया. हम लोगों ने जब स्विमिंग पूल के दूसरी तरफ जाकर देखा, तो वहां मौजूद लोग चिल्ला रहे थे कि कोई डूब रहा है. हमने देखा तो विक्की सेन डूब रहा था. हमने तत्काल लोगों की मदद से उसको बाहर निकाला और कुछ ही दूरी पर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज लेकर गए."
ये खबरें भी पढ़ें... दिल्ली से मौत खींच लाई हरदा, नहाने के दौरान चाची-भतीजे की नदी में डूबने से मौत श्योपुर में बड़ा हादसा, आंधी-तूफान से नदी में पलटी नाव, तीन बच्चों समेत 7 श्रद्धालुओं की मौत |
स्विमिंग पूल में मौजूद नहीं सुरक्षाकर्मी
गोपालगंज थाना से मिली सूचना के अनुसार बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज स्थित पुलिस चौकी से सूचना मिली थी. बताया गया था कि रेलवे कर्मचारी तिलकगंज वार्ड में रहने वाला विक्की सेन अपने दोस्तों के साथ अटल पार्क के स्विमिंग पूल में नहाने के लिए आया था, जो नहाते वक्त डूब गया. उसके दोस्त मेडिकल कॉलेज लाए थे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक विक्की सेन के दोस्त अमित ने बताया कि अटल पार्क के स्विमिंग पूल पर उसे बचाने में किसी ने मदद नहीं कि यहां तक की अटल पार्क से 200 मीटर की दूरी पर स्थित अस्पताल पहुंचाने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं थी.