दमोह (PTI)। शनिवार तड़के दमोह रेलवे स्टेशन पर उस समय सनसनी फैल गई, जब एक व्यक्ति ने ढाई माह के बच्चे की पीटकर हत्या कर दी. दमोह जीआरपी चौकी के प्रभारी महेश कोरी के अनुसार "शनिवार सुबह करीब 5 बजे की ये घटना है. इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता लेखराम आदिवासी अपनी पत्नी और बच्चे के साथ गोंडवाना एक्सप्रेस से दिल्ली से यात्रा की थी. दंपती मडियाडोह गांव जा रहे थे, लेकिन दमोह स्टेशन पर उतर गए, क्योंकि शिशु अस्वस्थ था और वे उसे जिला अस्पताल ले जाना चाहते थे."
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही जीआरपी
जीआरपी के अनुसार "लेखराम आदिवासी की पत्नी बच्चे को पानी दे रही थी. तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया. लेखराम ने हमलावर को डराने के लिए मौके पर पड़ी एक ईंट उठाई लेकिन हमलावर नहीं रुका. इस हमले में बच्चे की मौत हो गई." वहीं, पीड़ित लेखराम का कहना है "जीआरपी उसकी मदद के लिए नहीं आई. उसे पुलिस हेल्पलाइन पर फोन करना पड़ा." पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.
ALSO READ: प्रेमिका के प्यार में पागल प्रेमी, हाथ में गुदवाया टैटू, आशिकी का ऐसा भूत कर दी हत्या भाई बन रहा था लव लाइफ में रोड़ा, प्रेमी ने गला रेतकर कर दी हत्या, अंधे कत्ल का खुलासा |
दिल्ली से ट्रेन से आया कपल दमोह में उतरा
बताया जाता है कि दमोह के मडियादो थाना के घोघरा गांव में रहने वाला 21 साल का लेखराम आदिवासी दिल्ली में मजदूरी करता है. शनिवार सुबह वह गोंडवाना एक्सप्रेस से अपनी पत्नी रामसखी और ढाई माह के बच्चे के साथ दमोह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर उतरा था. बच्चे की तबियत खराब थी. इसलिए उसे दमोह में ही डॉक्टर को दिखाना चाह रहा था. इसके लिए वह दिन निकलने का इंतजार करने लगा और प्लेटफार्म पर अपनी पत्नी व बच्चे के साथ बैठ गया. इसी दौरान अज्ञात आरोपी आया और उसने मारपीट शुरू कर दी.