भोपाल। पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह के नाम से फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर लोगों से पैसे मांगे गए. मंत्री ने इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने इसकी पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है. उनकी आईडी से मैसेंजर के जरिए करीबियों से बात की गई और जरूरत बताकर पैसे मांगे गए. शक होने पर जब उन्होंने सीधे मंत्री से संपर्क किया तो उन्हें फेसबुक हैक होने की जानकारी पता चली. इसकी उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
मंत्री को कॉल करके मांगे 5 लाख रुपये
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए और पिछले दिनों वन मंत्री बनाए गए रामनिवास रावत को पद संभाले एक हफ्ता भी नहीं हुआ कि 27 जुलाई को वे सायबर ठगों के निशाने पर आ गए. उनके पास बीजेपी संगठन महामंत्री के निज सचिव के नाम से फोन पहुंचा. उसने कहा कि वह विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में कुल लोगों की टीम बनाकर भेज रहा हैं, जो आपका पूरा प्रचार और चुनावी प्रबंधन देखेगी. इसके लिए 5 लाख रुपए मांगे गए. जालसालों ने मंत्री को दो से तीन बार कॉल किया. मंत्री ने जब इसकी जानकारी संगठन में जुटाई तो पता चला कि इस तरह का कोई कॉल नहीं किया गया. मंत्री की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
मंत्री की आईडी हैक कर अश्लील हरकत
इसके पहले इस साल के जनवरी माह में मोहन सरकार में राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी सायबर ठगों के निशाने पर आ चुके हैं. सायबर ठगों ने उनकी फेसबुक आईडी हैक की और फिर उस पर गालियां लिख दी. इसकी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. बता दें कि नेता ही नहीं पुलिस अधिकारी भी सायबर ठगों से बच नहीं पा रहे हैं. इंदौर में पदस्थ एडीजी स्तर के आईपीएस अधिकारी वरूण कपूर के नाम पर भी फर्जी फेसबुक आईडी से ठगी की कोशिश हो चुकी है. 17 जुलाई को उनके नाम से फेसबुक आईडी बनाकर हजारों रुपए की डिमांड की जा चुकी है. इसके पहले इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह के नाम से भी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पैसे मांगे गए.
ALSO READ: ठगों के निशाने पर नए नवेले मंत्री, फोन कर रामनिवास रावत से मांगे 5 लाख, यूं हुआ खुलासा शादी व जॉब के फर्जी विज्ञापन से सावधान! ठगी के शिकार 7 लोग पहुंचे पुलिस के पास, सुनाई आपबीती |
सोशल मीडिया एकाउंट हैक होने से ऐसे बचाएं
सायबर एक्सपर्ट प्रशांत दीक्षित बताते हैं "सोशल साइट हैक होना कोई असामान्य बात नहीं है. यूजर्स के अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए मेटा ने कई सिक्योरिटी फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. जैसे टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन. इसकी मदद से सोशल मीडिया अकाउंट को हैक होने से काफी हद तक बचा सकते हैं. ऐसे में किसी कोई आपका अकाउंट ओपन करने की कोशिश करता है तो तत्काल इसकी आपको जानकारी मिल जाएगी. यह सुविधा चालू करने के लिए फेसबुक की सेटिंग में इसका ऑप्शन होता है. समय-समय पर फेसबुक का पासवर्ड बदलते रहें. पासवर्ड को अपनी डेट ऑफ बर्थ पर न रखें. पासवर्ड में स्पेशल नंबर्स का जरूर उपयोग करें."